scriptअलवर: लोकदेवता भर्तृहरि धाम में साधु की गर्दन काटकर हत्या, साधु के शव को मौके पर दी समाधि | Crime In Alwar: Murder Of Monk In Bharthari Dham Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर: लोकदेवता भर्तृहरि धाम में साधु की गर्दन काटकर हत्या, साधु के शव को मौके पर दी समाधि

पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से उसके पीछे से वार कर हत्या की है और बाद में उसे वहीं पर सुला दिया और चद्दर ओढ़ा दी।

अलवरJul 01, 2021 / 09:55 am

Lubhavan

Crime In Alwar: Murder Of Monk In Bharthari Dham Alwar

अलवर: लोकदेवता भर्तृहरि धाम में साधु की गर्दन काटकर हत्या, साधु के शव को मौके पर दी समाधि

अलवर. जिले के लोक देवता बाबा भर्तृहरि की तपोभूमि पर बुधवार को त्रिवेणी धाम के सेवक साधु की देर रात्रि गर्दन में धारदार हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी। मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में 3 दिन में ये दूसरी घटना है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची जहां मालाखेड़ा पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि भर्तृहरि के त्रिवेणी धाम पर करीब 7 साल से मुकेश नाथ धोना लगाकर पूजा अर्चना व तप कर अपना जीवन बसर कर रहा था। भड़ोडी निवासी उसके भाई सतीश ने बताया ये काफी समय से त्रिवेणी धाम पर रहकर पूजा अर्चना करता था।
जहां देर रात्रि को अज्ञात लोगों ने गर्दन में धारदार हथियार से चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। सब चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डॉग स्क्वायड टीम एफएसएल टीम साइबर सेल सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक टीम मौके पर तुरंत पहुंची एवं जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जहां धारदार हथियार से उसके पीछे से वार कर हत्या की है और बाद में उसे वहीं पर सुला दिया और चद्दर उड़ा दी। समस्त प्रकरण की बारीकी से मुआयना किया गया है। एफएसएल की टीम के द्वारा सभी सबूत कलेक्ट किए जाकर अनुसंधान मैं खुलासा हो सकेगा। हत्या की सूचना पाकर डीएसपी ग्रामीण अमित सिंह ,मालाखेड़ा उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी, कानूननगो सुरेंद्र कुमार, हल्का पटवारी को भेजा। इसके साथ ही मालाखेड़ा थाना अधिकारी किशन लाल मैं जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिसमें डॉ लविंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र यादव, डॉक्टर के के यादव को शामिल किया गया । त्रिवेणी धाम परिसर में ही पर्दा लगा कर साध का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
मालाखेड़ा थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद नाथ संप्रदाय के अनुसार साधु मुकेश नाथ का स्थानीय गणमान्य जन श्रद्धालुओं के सहयोग से समाधि खोदकर उनको समाधि दिलाई गई । पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण अमित सिंह ने बताया मालाखेड़ा थाना अधिकारी को पुलिस विभाग के सभी सेल से सहयोग के साथ टीम गठन कर अनुसंधान करने के निर्देश दे दिए गए हैं ।तथा धार्मिक स्थल के आसपास रहने वालों से पूछताछ की गई है।

Hindi News / Alwar / अलवर: लोकदेवता भर्तृहरि धाम में साधु की गर्दन काटकर हत्या, साधु के शव को मौके पर दी समाधि

ट्रेंडिंग वीडियो