scriptसरिस्का टाइगर रिजर्व: संघर्ष में बाघिन एसटी-9 हुई घायल, कंधे पर घाव | Clash Between Tigers In Sariska Tiger Reserve, Tigress ST-9's Carcass Showed Wounds | Patrika News
अलवर

सरिस्का टाइगर रिजर्व: संघर्ष में बाघिन एसटी-9 हुई घायल, कंधे पर घाव

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच संघर्ष की आशंका जताई गई है। बाघिन एसटी-9 के अगले बाएं कंधे व पिछले दाहिने पुट्ठे पर छोटा कट जैसा घाव दिखाई दिया है।

अलवरAug 24, 2023 / 03:55 pm

Nupur Sharma

rp_news__2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच संघर्ष की आशंका जताई गई है। बाघिन एसटी-9 के अगले बाएं कंधे व पिछले दाहिने पुट्ठे पर छोटा कट जैसा घाव दिखाई दिया है। सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम ने बाघिन का इलाज शुरू कर दिया है। सरिस्का प्रशासन ने बाघों की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें

चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में कोटा की बेटी सुष्मिता चौधरी का रहा अहम योगदान

सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाघिन एसटी-9 के अगले बांये पैर कंधा एवं पिछले दाहिन पुट्ठे पर एक छोटा कट जैसा घाव दिखने की सूचना दी। बाघिन के अगले बांये पैर के पंजे के पास चोट का निशान दिखाई दिया। बाघिन के चोट के निशान दिखाई देने पर 22 अगस्त को नाहरगढ बायोलोजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर एवं सरिस्का टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ डी.डी मीणा की ओर से बाघिन की सीधी साइटिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

एसटी-2 एनक्लोजर में: सरिस्का में बाघिन एसटी-2 उम्रदराज एवं बीमार होने के कारण करीब डेढ़ साल से एनक्लोजर में रह रही है। बाघिन एसटी-2 भी पूर्व में कई बार बीमार व घायल हो चुकी है, जिसका उपचार किया गया है।

यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत की बड़ी सौगात: फैब्रिकेटेड वार्ड का लोकार्पण और पब्लिक हैल्थ कॉलेज भवन का किया शिलान्यास

बाघ एसटी-21 के पीठ पर नाखूनों के निशान: बाघिन एसटी- 9 के शरीर पर हुए घावों का मुख्य कारण बाघिन एसटी- 7 से आपसी भिडन्त संभावित है। बाघिन एसटी- 9 की हल्की झडप बाघ एसटी- 21 से भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कारण है कि बाघ एसटी- 21 की पीठ पर भी नाखूनों से हुई चोट के निशान दिखाई दिए हैं। वैसे बाघिन एसटी-9 एवं बाघ एसटी-21 लंबे समय से एक साथ भी रहे हैं।

https://youtu.be/bLVjPD-aTXo

Hindi News / Alwar / सरिस्का टाइगर रिजर्व: संघर्ष में बाघिन एसटी-9 हुई घायल, कंधे पर घाव

ट्रेंडिंग वीडियो