चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में कोटा की बेटी सुष्मिता चौधरी का रहा अहम योगदान
सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाघिन एसटी-9 के अगले बांये पैर कंधा एवं पिछले दाहिन पुट्ठे पर एक छोटा कट जैसा घाव दिखने की सूचना दी। बाघिन के अगले बांये पैर के पंजे के पास चोट का निशान दिखाई दिया। बाघिन के चोट के निशान दिखाई देने पर 22 अगस्त को नाहरगढ बायोलोजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर एवं सरिस्का टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ डी.डी मीणा की ओर से बाघिन की सीधी साइटिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
एसटी-2 एनक्लोजर में: सरिस्का में बाघिन एसटी-2 उम्रदराज एवं बीमार होने के कारण करीब डेढ़ साल से एनक्लोजर में रह रही है। बाघिन एसटी-2 भी पूर्व में कई बार बीमार व घायल हो चुकी है, जिसका उपचार किया गया है।
सीएम गहलोत की बड़ी सौगात: फैब्रिकेटेड वार्ड का लोकार्पण और पब्लिक हैल्थ कॉलेज भवन का किया शिलान्यास
बाघ एसटी-21 के पीठ पर नाखूनों के निशान: बाघिन एसटी- 9 के शरीर पर हुए घावों का मुख्य कारण बाघिन एसटी- 7 से आपसी भिडन्त संभावित है। बाघिन एसटी- 9 की हल्की झडप बाघ एसटी- 21 से भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कारण है कि बाघ एसटी- 21 की पीठ पर भी नाखूनों से हुई चोट के निशान दिखाई दिए हैं। वैसे बाघिन एसटी-9 एवं बाघ एसटी-21 लंबे समय से एक साथ भी रहे हैं।