पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा
सिलीसेढ़ में 2 बड़े होटल व अन्य प्रतिष्ठानों ने बहाव क्षेत्र में कब्जा किया हुआ है। इसके कारण पानी जयसमंद बांध तक नहीं आ पाता। इसका मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन जागा और यह मामला
राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया।
4 अगस्त तक खुद हटा लें अतिक्रमण- प्रशासन
प्रशासन ने सर्वे कराया। पहले चरण में 16 अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। इसके लिए नोटिस आदि की प्रक्रिया विभाग ने पूरी कर ली है। 4 अगस्त तक संबंधित अतिक्रमी खुद अतिक्रमण हटा सकते हैं, लेकिन बाद में प्रशासन हटाएगा तो उसका खर्च भी उन्हीं से वहन करेगा।
विभाग ने मांगी फोर्स
एक्सईएन ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 30 सिपाहियों की जरूरत होगी। साथ ही 10 महिला पुलिस कर्मी। कहा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मदद जरूरी है। ऐसे में जल्द से जल्द संबंधित लोगों की ड्यूटी लगाएं।