सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र में 16 प्रतिष्ठान आ रहे हैं, जिसमें दो बड़े होटल हैं। बाकी होटलों की चारदीवारी है। इन होटल संचालकों को एक सप्ताह पहले नोटिस देकर अलर्ट किया था लेकिन अभी तक होटलों में निर्माण चल रहे हैं। जिन होटलों पर कार्रवाई होगी, उनमें कुछ सरिस्का बफर जोन में भी हैं।
आज खुद हटा लें अतिक्रमण- प्रशासन
प्रशासन के सर्वे के पहले चरण में 16 अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। इसके लिए नोटिस आदि की प्रक्रिया विभाग ने पूरी कर ली है। 4 अगस्त तक संबंधित अतिक्रमी खुद
अतिक्रमण हटा सकते हैं, लेकिन बाद में प्रशासन हटाएगा तो उसका खर्च भी उन्हीं से वहन करेगा।
विभाग ने मांगी फोर्स
एक्सईएन ने कहा है कि
अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 30 सिपाहियों की जरूरत होगी। साथ ही 10 महिला पुलिस कर्मी। कहा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मदद जरूरी है। ऐसे में जल्द से जल्द संबंधित लोगों की ड्यूटी लगाएं।