सरकार बदली तो वित्त विभाग ने लगाई रोक
चुनाव के बाद जब परिणाम आया तो सरकार बदलने के साथ ही स्वीकृत कार्यों पर वित्त विभाग की ओर से रोक आ गई। अब वित्त विभाग की रोक हटाने के साथ ही 195 करोड़ से अधिक के सड़क व पुलिया निर्माण के कार्य शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।कांग्रेस का दो सीटों पर टिकट तय, इन सीटों को लेकर मंथन तो यहां टेंशन
जिले भर में 17 सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ
विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के साथ ही वित्त विभाग ने रोक लगा दी थी, लेकिन अब रोक हटा ली गई है। जो यह जनहित का कार्य शुरू किया गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं। वित्त विभाग की लगाई गई रोक हटने के बाद अब अलवर जिले में 17 सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।सीएम के भारत आने से पहले एक्शन में SOG, शाम तक हो सकता है बड़ा खुलासा
कार्य शुरू कर दिया है
देवनारायण धाम पर सड़क तथा पुलिया निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। पहले वित्त विभाग व आचार संहिता के चलते कार्य शुरू नहीं हुआ था। कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के यहां से वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी होने के तुरंत बाद शुरू कर दिया है।-कृष्ण अवतार गोड, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।