साइबर ठग हर रोज नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। ऐसे में बधाई संदेशों के जरिए हो रहे साइबर फ्रॉड आपको एक झटके में ही कंगाल कर सकते हैं। खास तौर पर नए साल के मौके पर आपको विशेष अलर्ट रहना होगा। क्योंकि नए साल के बधाई संदेश या ग्रीटिंग कार्ड के रूप में आ रहे लिंक एपीके फाइल के रूप में डाउनलोड हो रहे हैं।
इसके बाद आपके मोबाइल और आपके लैपटॉप का पूरा ऑपरेशन साइबर क्रिमिनल्स के हाथों में चला जा रहा है। इसलिए यदि आप सतर्क नहीं हुए तो इस नए साल पर आने वाला बधाई संदेश आपके लिए मुसीबत भरा साबित हो सकता है।
इधर पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी का कहना है कि साइबर सेल लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही। सभी थानों की पुलिस को भी इन पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। नए वर्ष को देखते हुए साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी भी कर रहे है।
जिले की साइबर सेल टीम लगातार इस बारे में जांच पड़ताल कर रही है और उनके पास कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं। जहां साइबर अपराधियों ने इनविटेशन कार्ड और बधाई संदेश भेज कर अकाउंट खाली हुए है। इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो साइबर ठगों की नजर अब नए साल पर है, जिसमें वो लोगों के पास नए साल का फ्रॉड बधाई संदेश भेजेंगे और उनपर क्लिक करते ही लोगों का अकाउंट ओर मोबाइल का पूरा डेटा उनके पास पहुंच जाएगा। इसलिए लोगों को नए साल से पहले साइबर ठगों से सतर्क रहने की आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: दहशत के बाद… कंपनी बाग से पैंथर को पकड़ा, देखें वीडियो