scriptएटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास, गार्ड ने पकड़ा तो लात-घूसों से पीटा | Attempt to withdraw money by hacking atm in alwar | Patrika News
अलवर

एटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास, गार्ड ने पकड़ा तो लात-घूसों से पीटा

कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम पर सोमवार सुबह मशीन को हैक कर रुपए निकालने के प्रयास के दौरान गार्ड ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने गार्ड के साथ मारपीट की।

अलवरNov 07, 2022 / 08:01 pm

Kamlesh Sharma

Attempt to withdraw money by hacking atm in alwar

कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम पर सोमवार सुबह मशीन को हैक कर रुपए निकालने के प्रयास के दौरान गार्ड ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने गार्ड के साथ मारपीट की।

गोविंदगढ़ (अलवर)। कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम पर सोमवार सुबह मशीन को हैक कर रुपए निकालने के प्रयास के दौरान गार्ड ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने गार्ड के साथ मारपीट की। गार्ड युवक के साथ 15 मिनट तक संघर्ष करता रहा।आखिर में युवक को पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया। युवक सात दिन में एटीएम मशीन हैक कर 70 हजार रुपए निकाल चुका है।

एसबीआई के एटीएम पर लगे गार्ड हेमंत कुमार शर्मा ने गोविंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को वह ड्यूटी पर था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक रोज एटीएम पर आता है। युवक रोज अपना हुलिया बदलकर आ रहा था। उसे युवक पर एटीएम हैक करने का संदेह था। रोजाना की तरह युवक सोमवार सुबह एटीएम पर आया और जैसे ही उसने एटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास किया तो गार्ड ने उसे रोका तो वह लात-घूसों से मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़ें

बेटी की हत्यारी मां को न्यायिक हिरासत में भेजा, पुत्रों प पति से बात कराने का करती रही आग्रह

गार्ड ने युवक के साथ 15 मिनट तक संघर्ष किया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद युवक को पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी गार्ड ने उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने बताया कि अस्सर खां पुत्र नादान खां निवासी डिगचोली थाना खोह भरतपुर को हिरासत में ले लिया है।

7 दिन से रोज कर रहा था 10000 का ट्रांजेक्शन
गार्ड ने बताया कि युवक पिछले सात दिन से रोज एटीएम को हैक कर पीएनबी का कार्ड लगाकर 10000 रुपए का ट्रांजेक्शन करता। इसके बाद बैंक जाकर कंप्लेंट करता कि मेरे एटीएम से पैसे नहीं निकले, उन पैसों को वापस अपने खाते में डलवा लेता। युवक अब तक लगभग 70 हजार रुपए निकलवा चुका है।

यह भी पढ़ें

खून का रिश्ता हुआ कलंकित: बड़े भाई ने हथोड़े से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

अलग-अलग एटीएम कार्ड से निकालता पैसे
युवक इतना शातिर था कि अलग-अलग खातों के एटीएम से पैसा निकालना था, जिससे कि बैंक को शक न हो। इसके लिए वह भरतपुर जिले से आकर अलवर जिले के एटीएम का उपयोग करता था। इसके अलावा युवक के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड होते थे।

इनका कहना
युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। बाकी अभी जांच कर रहे हैं।
ताराचंद शर्मा थानाधिकारी गोविंदगढ़

एटीएम गार्ड ने एटीएम हैक कर पैसे निकालने की जानकारी दी। गार्ड के साथ मारपीट भी हुई है। युवक पीएनबी का एटीएम उपयोग में लेकर वारदात को अंजाम देता। मेरे समय में यह पहली वारदात है।
विक्रम सिंह, शाखा प्रबंधक एसबीआई गोविंदगढ़

Hindi News / Alwar / एटीएम हैक कर रुपए निकालने का प्रयास, गार्ड ने पकड़ा तो लात-घूसों से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो