कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे थे
घटना के दिन दिनदहाड़े पीड़िता के पति के सामने महिला से सामूहिक बलात्कार किया गया था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ये घटना इतनी बड़ी थी कि पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे थे। आपको बता दें कि थानागाजी में पांच युवकों ने बाइक सवार दंपती को रोककर जंगल में ले जाकर महिला से पति के सामने गैंगरेप किया था। इसके बाद पीड़ित दंपती थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने चुनाव व्यस्तता का हवाला देकर केस दर्ज नहीं किया था।वीडियो वायरल होने पर 6 दिन बाद 2 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया था। ये वारदात काफी दिल दहला देने वाली थी। जब आरोपियों ने पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप किया गया और वीडियो बनाया और वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने 16 दिन में चालान पेश किया था। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल बन गया था।