अलवर

थानागाजी गैंगरेप मामले में आज आएगा एक और बड़ा फैसला 

Thanagazi Gangrape Case: अलवर के थानागाजी में 26 अप्रैल 2019 को हुए जघन्य गैंगरेप मामले में आज एक महत्वपूर्ण फैसला आएगा। एससी-एसटी कोर्ट घटना में शामिल उस समय के नाबालिग (अब बालिग) आरोपी को सजा सुनाएगी। इस मामले में पहले ही चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है

अलवरJan 20, 2025 / 06:11 pm

Rajendra Banjara

Thanagazi Gangrape Case: अलवर के थानागाजी में 26 अप्रैल 2019 को हुए जघन्य गैंगरेप मामले में आज एक महत्वपूर्ण फैसला आएगा। एससी-एसटी कोर्ट घटना में शामिल उस समय के नाबालिग (अब बालिग) आरोपी को सजा सुनाएगी। इस मामले में पहले ही चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है और वीडियो वायरल करने वाले पांचवें आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे थे

घटना के दिन दिनदहाड़े पीड़िता के पति के सामने महिला से सामूहिक बलात्कार किया गया था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ये घटना इतनी बड़ी थी कि पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे थे। आपको बता दें कि थानागाजी में पांच युवकों ने बाइक सवार दंपती को रोककर जंगल में ले जाकर महिला से पति के सामने गैंगरेप किया था। इसके बाद पीड़ित दंपती थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने चुनाव व्यस्तता का हवाला देकर केस दर्ज नहीं किया था।

वीडियो वायरल होने पर 6 दिन बाद 2 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया था। ये वारदात काफी दिल दहला देने वाली थी। जब आरोपियों ने पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप किया गया और वीडियो बनाया और वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने 16 दिन में चालान पेश किया था। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल बन गया था।

Hindi News / Alwar / थानागाजी गैंगरेप मामले में आज आएगा एक और बड़ा फैसला 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.