scriptअलवर SP राजीव पचार ने ली क्राइम मीटिंग, जिले के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, जानिए किस बात पर हुई चर्चा | Alwar Sp Rajeev Pachar Took Crime Meeting Of Police Officers | Patrika News
अलवर

अलवर SP राजीव पचार ने ली क्राइम मीटिंग, जिले के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, जानिए किस बात पर हुई चर्चा

अलवर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने आज पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले भर के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अलवरJan 17, 2019 / 08:51 pm

Hiren Joshi

Alwar Sp Rajeev Pachar Took Crime Meeting Of Police Officers

अलवर SP राजीव पचार ने ली क्राइम मीटिंग, जिले के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, जानिए किस बात पर हुई चर्चा

अलवर. जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने आज पुलिस अन्वेषण भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली जिसमें रामगढ़ विधानसभा में होने वाले चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई साथ ही जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर मजबूत नकेल कसने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए इसके अलावा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक पचार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को प्रभावी गस्त और नाकेबंदी करने तथा हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई के निर्देश दिए।
अलवर पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ ही सीमा पार से अलवर में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने पर भी जोर दिया। वे पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें सीमावर्ती इलाकों में काम करने का अनुभव हैं। एसपी ने अलवर में आते ही हरियाणा व यूपी की सीमा से होने वाले अपराध के रोकथाम को अपनी प्राथमिकता बताया था।

Hindi News / Alwar / अलवर SP राजीव पचार ने ली क्राइम मीटिंग, जिले के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, जानिए किस बात पर हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो