scriptAlwar News : जिप्सी के सामने अचानक आई बाघिन, खुशी से पर्यटक हुए रोमांचित | Alwar Sariska Buffer Zone Bala Quila a Tigress Suddenly Appeared in Front of Gypsy Tourists were Thrilled with Joy | Patrika News
अलवर

Alwar News : जिप्सी के सामने अचानक आई बाघिन, खुशी से पर्यटक हुए रोमांचित

Alwar News : अलवर के सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटकों की जिप्सी सफारी के सामने से अचानक बाघिन गुजरी। फिर जानें क्या हुआ हाल।

अलवरDec 07, 2024 / 03:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Alwar Sariska Buffer Zone Bala Quila a Tigress Suddenly Appeared in Front of Gypsy Tourists were Thrilled with Joy
play icon image
Alwar News : अलवर से आई बड़ी खबर। सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटक के चेहरे पर देखने वाली खुशी तैर रही थी। हर कोई रोमांचित था। पर्यटकों का सरिस्का बफर जोन में जाने का मकसद पूरा हो गया। जीहां, पर्यटकों को बाघिन दिख गई।

अक्सर दिखते हैं इस तरह के नजारे

अलवर के सरिस्का बफर जोन, बाला किला में पर्यटकों की जिप्सी सफारी के सामने से बाघिन गुजरी। करणी माता मंदिर के पास बाघिन-2302 जिप्सी के सामने से निकली तो पर्यटक रोमांचित हो उठे। नेचर गाइड देवेंद्र मुद्गल ने बताया की बाघिन को देखने आए पर्यटक ये नजारा देखकर खुश हो गए। इस क्षेत्र में पर्यटकों को अक्सर इस तरह के नजारे देखने को मिलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

दो सफारी रूट

टाइगर रिजर्व सरिस्का के अलवर बफर जोन में दो सफारी रूट हैं। इनमें एक बाला किला जंगल का रूट है, वहीं दूसरा बारा लिवारी रूट है। इनमें बाला किला रूट छोटा है और इस पर सफारी का समय लगभग डेढ़ घंटा है। रूट छोटा होने के कारण इस पर एक जिप्सी में छह पर्यटक आते हैं। बारा लिवारी रूट बड़ा है और इस पर सफारी में तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।

Hindi News / Alwar / Alwar News : जिप्सी के सामने अचानक आई बाघिन, खुशी से पर्यटक हुए रोमांचित

ट्रेंडिंग वीडियो