अलवर

Rajasthan News : थानेदार नाना और स्टाफ मामा बन कर पहुंचे… लांगरी की बेटी की शादी में भरा भात

हमेशा अपराध, अपराधी और मुकदमों के बीच घिरी रहने वाली अलवर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। लांगरी की बेटी की शादी में थानेदार नाना और स्टाफ मामा बनकर पहुंचे। पूरे थाने ने बिटिया का भात भरा।

अलवरJan 18, 2025 / 01:58 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। हमेशा अपराध, अपराधी और मुकदमों के बीच घिरी रहने वाली अलवर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। लांगरी की बेटी की शादी में थानेदार नाना और स्टाफ मामा बनकर पहुंचे। पूरे थाने ने बिटिया का भात भरा। भेंट स्वरूप 1 लाख 11 हजार 111 रुपए नकद व कपड़े-बर्तन आदि शादी का सामान दिया। लांगरी के परिवार और रिश्तेदार सभी ने इस पुण्य कार्य की सराहना की।
साथ ही थाने के स्टाफ का स्वागत किया। सदर थाने में बतौर लांगरी (कुक) अपनी सेवा दे रहे तेजसिंह पिछले करीब 35 साल से थाने के स्टाफ का खाना बनाकर खिला रहे हैं। गुरुवार को तेजसिंह की बेटी आरती का विवाह हुआ। शादी में भात के दौरान सदर थानाधिकारी अरुण पूनिया नाना और थाने का पूरा स्टाफ मामा बनकर पहुंचे। वहां लांगरी तेजसिंह, उनकी पत्नी और परिवार-रिश्तेदारों ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद पूरे थाने ने बिटिया का भात भरा। इस दौरान एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं।

10 जनवरी को दिया था शादी का कार्ड, एक दिन पहले तक खाना खिलाया

थानाधिकारी पूनिया ने बताया कि तेज सिंह थाने में कुक हैं। इसी थाने में 35 साल से पूरा स्टाफ को खाना खिला रहे हैं। 10 जनवरी को तेजसिंह उनके चैम्बर में आए और अपनी बेटी की शादी का कार्ड दिया। तेजसिंह ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शादी से एक दिन पहले बुधवार शाम को भी थाने पूरे स्टाफ का खाना बनाकर खिलाया। जब तेजसिंह ने बेटी की शादी का कार्ड दिया तभी पूरे स्टाफ ने ये तय कर लिया था कि वे उनकी बेटी की शादी में भात भरेंगे।

12 साल की उम्र से लांगरी है तेजसिंह

तेजसिंह के माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। उनके बड़े भाई थाने में लांगरी थे। उनके साथ ही तेजसिंह भी 12 साल की उम्र में ही थाने में लांगरी के रूप में काम करने लगे। पिछले करीब 35 साल से सदर थाने में ही लांगरी के रूप में काम कर रहे हैं।

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

थाने का पूरा स्टाफ जब भात भरने पहुंचा तो तेजसिंह के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तेजसिंह बोले कि वह जिंदगी भर इस पल को नहीं भूल पाएंगे।

Hindi News / Alwar / Rajasthan News : थानेदार नाना और स्टाफ मामा बन कर पहुंचे… लांगरी की बेटी की शादी में भरा भात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.