scriptAlwar News: इन 30 हजार परिवारों को नए साल से नहीं मिलेगा राशन, ये है बड़ी वजह  | Patrika News
अलवर

Alwar News: इन 30 हजार परिवारों को नए साल से नहीं मिलेगा राशन, ये है बड़ी वजह 

अलवर में नए साल से करीब 30 हजार परिवारों को राशन मिलना बंद हो जाएगा।

अलवरDec 07, 2024 / 12:07 pm

Rajendra Banjara

अलवर में नए साल से करीब 30 हजार परिवारों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। सरकार ने सभी को ई-केवाईसी कराने के लिए कहा था, लेकिन यह परिवार नहीं जागे। राशन डीलरों के पास भी नहीं पहुंचे। संदेह यह भी है कि इनके कार्ड कहीं और जिलों में भी बने हो सकते हैं। यहां गांव छोड़ दिया हो या रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे जिलों व राज्यों में चले गए हों। हालांकि रसद विभाग ने 31 दिसंबर तक का समय ई-केवाईसी के लिए दिया है।

तीनों जिलों का 84.13 फीसदी लक्ष्य पूरा

ई-केवाईसी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य की गई थी, लेकिन करीब 16 फीसदी लोग अभी दूरी बनाए हुए हैं। तीनों जिलों के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 84.13 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है।
प्रदेश के कई जिलों में मुत अनाज के नाम पर खेल हो रहा था। इसी को बंद करने के लिए ई- केवाईसी का तरीका निकाला। जिन लोगों ने ई-केवाईसी करा ली, वह योजना के लाभ में आ गए और जिन्होंने नहीं कराई उन्हें मुत अनाज नहीं मिलेगा। अलवर, खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ जिले के 5.75 लाख परिवारों को ई-केवाईसी का लक्ष्य मिला था। रसद विभाग ने अब तक 5.45 लाख परिवारों का ई-केवाईसी कर दिया है। बाकी 30 हजार अभी विभाग के संपर्क में नहीं आए। विभाग इन परिवारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है ताकि अनाज मिले, लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो पाया है।

अतिरिक्त लोगों के नाम हट जाएंगे

ई-केवाईसी करीब 84.13 फीसदी राशनकार्ड धारकों ने करवाए हैं। बचे परिवारों को 31 दिसंबर तक का समय दिया हुआ है। अन्यथा इन्हें नए साल से राशन नहीं मिलेगा। – रणधीर सिंह, डीएसओ
ई-केवाईसी के जरिए उन्हीं परिवार के सदस्यों को गेहूं मुत में मिलेगा जो इस जिले में निवास करते हैं। कुछ परिवारों की बेटियों की शादियां दूसरे जिलों में या राज्यों में हो गई हैं। ऐसे में उनके नाम ई-केवाईसी के जरिए कट जाएंगे। या परिवार दूसरे जिलों में निवास करने लगे, वह भी यहां से हटाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: बिजली के करंट से घायल बंदर का सफल ऑपरेशन

Hindi News / Alwar / Alwar News: इन 30 हजार परिवारों को नए साल से नहीं मिलेगा राशन, ये है बड़ी वजह 

ट्रेंडिंग वीडियो