scriptAlwar firing Case: 5 करोड़ की रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर की पत्नी ‘लेडी डॉन’ ने रची थी साजिश | Alwar Neemrana firing case: Haryana gangster Kaushal wife Manisha arrested | Patrika News
अलवर

Alwar firing Case: 5 करोड़ की रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर की पत्नी ‘लेडी डॉन’ ने रची थी साजिश

5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के लिए हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले संलिप्त गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को पुलिस ने हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

अलवरDec 01, 2024 / 02:44 pm

Anil Prajapat

Lady Dawn Manisha
नीमराणा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित होटल हाईवे किंग पर 8 सितंबर को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के लिए हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले संलिप्त गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को पुलिस ने हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। जिसको शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। जिसको तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। मनीषा को लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया की 8 सितंबर को सुबह 6 बजे के करीब दो बदमाशों की ओर से होटल के अंदर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। साथ ही केश काउंटर पर पर्ची देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की गई। जांच सामने आया की हरियाणा के गैंगस्टर कौशल गैंग की दूसरी पत्नी मनीषा ने भाड़े के शूटरों से होटल पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षकों को लेकर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने शुरू की बड़ी कवायद

इस पर मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को मनीषा को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी मनीषा को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। मनीषा पर घटना की पूरी साजिश रचने का आरोप है। मनीषा को पहले हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में स्थानीय पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थानी युवक को विदेश मैम से हुआ प्यार, सरहद पार से लाकर गांव में रचाई शादी

एडिशनल एसपी ने बताया कि बदमाश कौशल ने दो शादियां की थी। कौशल को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। कौशल हरियाणा की भोंडसी जेल में सजा काट रहा है। वहीं उसकी दूसरी पत्नी मनीषा गैंग को चला रही है। मनीषा ने अपने शोक पूरे करने के लिए बदमाशों से मिलकर हरियाणा और अलवर के नीमराना में होटलों पर फायरिंग दहशत फैलाई थी। ताकि डर की वजह से होटल संचालक रंगदारी दे सके।

Hindi News / Alwar / Alwar firing Case: 5 करोड़ की रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर की पत्नी ‘लेडी डॉन’ ने रची थी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो