विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि गर्मी से पूर्व जलदाय विभाग की ओर से समस्या से निपटने की पर्याप्त तैयारी नहीं की गई। टैंकरों की स्वीकृति भी समय पर जारी नहीं की गई। उन्होंने पेयजल संकट के निराकरण के लिए अलवर में चम्बल से पानी लाने की मांग की।
उधर, मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी ने पानी की चर्चा में भाग लेते हुए क्षेत्र के लिए बोरिंग व हैडपम्प स्वीकृत करने की मांग की। चर्चा के दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि उनका क्षेत्र डार्क जोन में है और पूर्व में यहां के लिए सरकार ने हैडपम्प व बोरिंग की योजना स्वीकृत की थी, लेकिन अभी कई बोरिंग व हैडपम्प नहीं लगाए गए। इसको लेकर जलदाय मंत्री व चीफ इंजीनियर से भी मांग की गई थी। उन्होंने सरकार से मुण्डावर के लिए पानी की विशेष योजना बनाने की मांग की। वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति या नियम बनाने को मुद्दा उठाया। उन्होंने बानसूर क्षेत्र के शीतलनाथ, तालवृक्ष, बानसूर का किला, कूल का कुण्ड, गरवाजी को नई पर्यटन नीति में शामिल करने को लेकर भी सवाल पूछा।