scriptचुनाव आए तो सरकार को विकास याद आया, पांच साल से बंद पड़े मिनी सचिवालय का काम शुरु कराया | Alwar Mini Secretariat Works Restart Just Before Rajasthan Elections | Patrika News
अलवर

चुनाव आए तो सरकार को विकास याद आया, पांच साल से बंद पड़े मिनी सचिवालय का काम शुरु कराया

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरAug 21, 2018 / 11:15 am

Prem Pathak

Alwar Mini Secretariat Works Restart Just Before Rajasthan Elections

चुनाव आए तो सरकार को विकास याद आया, पांच साल से बंद पड़े मिनी सचिवालय का काम शुरु कराया

अलवर. चुनाव आते ही सरकार वोट बटोरने के लिए क्या-क्या करती हैं, इसका सबसे सटीक उदहारण अलवर में सामने आया है। अब विधानसभा चुनाव नजदीक आए तो सरकार को मिनी सचिवालय की याद आ गई है। तभी तो करीब पांच सालों से अधूरा पड़े मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य अब दुबारा से शुरू हुआ है। वरना पांच साल की अवधि में निर्माण कार्य पूरा कराने के प्रति कतई गंभीरता नहीं दिखी। अब सरकार मिनी सचिवालय के लिए अपने स्तर से बजट का जुगाड़ भी कर रही है जबकि इससे पहले यूआईटी ने भी हाथ खड़े कर दिए थे कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि पूरे मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य कराया जा सके।
हाल में सरकार ने अपने स्तर से 10 करोड़ रुपए का इंतजाम कराया है जबकि इससे पहले सरकार ने पूरा निर्माण कार्य यूआईटी पर थोप दिया था। उस समय यूआईटी के पास भी इतना बजट नहीं था कि बराबर निर्माण जारी रखा जा सके। पहले ही यूआईटी ने मिनी सचिवालय के नाम से करीब 25 करोड़ रुपए का उधार लिया हुआ है।
सरकार ने मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए अलवर शहर में कुछ प्रॉपर्टी जरूर यूआईटी को आवंटित की है। उनमें से अभी तक केवल न्यूतेज टॉकीज की जमीन का बेचान हुआ है। इसके अलावा सिंचाई भवन की जमीन का हिस्सा भी कुछ दिनों पहले ही बेचान किया गया है। अब पुराना जनाना अस्पताल की जगह पर दुकानें बचेने की पूरी तैयारी हो गई है। यह सब कार्य अब तेज गति से होने लगे हैं। जब सिर पर विधानसभा चुनाव आ गए हैं। जबकि इससे पहले किसी को मिनी सचिवालय का निर्माण कराने की परवाह नहीं रही। उल्लेखनीय है कि 140 करोड़ के शुरूआती प्रोजेक्ट को बाद में घटाकर 85 करोड़ रुपया कर दिया। इसके बावजूद भी निर्माण कई साल तक अधूरा पड़ा रहा। जिससे निर्माण के कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।

Hindi News / Alwar / चुनाव आए तो सरकार को विकास याद आया, पांच साल से बंद पड़े मिनी सचिवालय का काम शुरु कराया

ट्रेंडिंग वीडियो