अलवर डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा बताते हैं कि वर्तमान में अलवर डेयरी 16000 लीटर दूध का ही वितरण दिल्ली में कर रही है, 10000 लीटर का वितरण आर्मी को किया जा रहा है। यदि सरकार का सहयोग रहे तो अलवर डेयरी दिल्ली के दूध की कमी को दूर कर सकती है, अलवर डेयरी गत कई वर्षों से इस और प्रयासरत है। वर्तमान में अलवर के पशुपालक को कई योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है और सभी को शुद्ध दूध की आपूर्ति की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो अलवर के किसानों के लिए आर्थिक योगदान होगा।
एनसीआर से हटने के बाद विकास के नए आयाम स्थापित होंगे अलवर जिले के अधिकतर भाग को एनसीआर से हटाने का सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। एनसीआर की पाबंदियों से मुक्त होने के बाद कई प्रकार की छूट हमें मिलेंगी। इसका सीधा असर अलवर के उद्योग-धंधे और कारोबार पर नकारात्मक पड़ रहा था। एनसीआर से हटने का सीधा प्रभाव ऑटो मोबाइल क्षेत्र पर आएगा। अलवर में उद्योग हो या अन्य कारोबार, सभी के लिए यहां पर्याप्त संसाधन हैं, आवश्यकता है कि इसके अनुकूल वातावरण बनाया जाए। आने वाला साल २०२२ अलवर जिले में विकास के आयाम स्थापित करेगा।
– निकुंज सांघी, ऑटो डीलर व्यवसायी, अलवर।