शहर में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस की ओर से 24 प्वाइंट बनाए गए हैं। मंगलवार सुबह से ही सभी प्वाइंट पर पुलिस और आरएसी का जाप्ता तैनात कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भारी पुलिस फोर्स और क्यूआरटी के साथ शहर में निकले। पुलिस प्रशासन के काफिले को शहर में कई जगह लोग वाहनों पर घूमते मिले। सभी को रोककर उनके वाहन सीज किए गए तथा पुलिसकर्मियों ने कई वाहन चालकों को डंडे मारे। कई जगह तो पुलिसकर्मी वाहन चालकों के पीछे डंडा लेकर दौड़े। पुलिस की सख्ती देख कई लोग अपने वाहनों को भगा ले गए।
जैसे ही शहर में घुसे, धरे गए पुलिस ने धारा-144 की सख्ती से पालना कराने के लिए पूरे शहर को सील कर दिया है। शहर के मन्नी का बड़, पुलिस कंट्रोल रूम, अशोका टाकीज, त्रिपोलिया, काशीराम चौराहा, जेल चौराहा, बिजलीघर चौराहा, नंगली चौराहा, केडलगंज सहित जगह-जगह बेरिकेट्स लगा दिए हैं। मंगलवार को इन सभी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। जैसे ही कोई व्यक्ति दुपहिया-चौपहिया वाहन लेकर शहर में घुसा उसे तुरंत पुलिसकर्मियों ने धर लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
पुलिसकर्मी समझाइश करते रहे शहर में बिजलीघर चौराहा, नंगली सर्किल, भगतसिंह चौराहा, जेल चौराहा, एसएमडी चौराहा, अशोका टाकीज व मन्नी का बड़ आदि कई जगह तैनात पुलिसकर्मी लोगों से घरों में रहने की अपील करते नजर आए। पुलिसकर्मी लोगों से कह रहे थे कि कोरोना का जबरदस्त खतरा है इससे बचाव के लिए अपने-अपने घरों में ही रहें। वहीं, वाहन चालकों से शहर में निकलने का कारण भी पूछते रहे।
सुरक्षा इंतजामों के साथ मुस्तैद पुलिस कोरोना के खतरे से लोगों को बचाने के लिए शहर में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। पुलिसकर्मी पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं। मंगलवार को शहर के चौराहों और गश्त में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी और जवानों ने मुंह मास्क लगाया हुआ था। कई पुलिसकर्मी हाथों में सर्जीकल ग्लब्स और आंखों पर चश्मा लगाए हुए थे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने अपने पास हैंड सेनेटाइजर भी रखा हुआ था। ताकि खुद को कोरोना के संक्रमण में बचा सकें।