scriptअलवर शहर विधायक संजय शर्मा के बेटे का एक्सीडेंट, दीवार से टकराई जीप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज जारी | Alwar City MLA Sanjay Sharma's Son Injured In Accident | Patrika News
अलवर

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के बेटे का एक्सीडेंट, दीवार से टकराई जीप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज जारी

विधायक का बेटा माधव, निकुंज, भांजा कान्हा मिश्रा और मिंकू जीप में सवार थे। दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया है।

अलवरJan 06, 2022 / 01:29 pm

Lubhavan

Alwar City MLA Sanjay Sharma's Son Injured In Accident

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के बेटे का एक्सीडेंट, दीवार से टकराई जीप अस्पताल में इलाज जारी

अलवर. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के बेटे का बुधवार रात एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार शहर विधायक के बेटे अपने भाइयों के साथ जीप में थे। रात करीब एक बजे जीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में शहर के विधायक के बेटे माधव शर्मा को सिर में चोट आई है। उन्हें शहर के एनईबी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार विधायक का बेटा माधव, निकुंज, भांजा कान्हा मिश्रा और मिंकू जीप में सवार थे। दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया है। दुर्घटना में माधव और कान्हा को चोट आई है। माधव को सिर में चोट आई है और हाथ में फै्रक्चर बताया जा रहा है। उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार माधव का रात को ऑपरेशन हुआ है और वे इस समय वेंटीलेटर पर हैं।चिकित्सकों के अनुसार उनकी तबीयत ठीक है। कान्हा को आइसीयू में रखा गया है, उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। वहीं जीप में सवार निकुंज और मिंकू ठीक है।
जीप क्षतिग्रस्त हुई

दुर्घटना के बाद जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जीप की स्थिति से पता चलता है कि दुर्घटना गंभीर थी। शहर विधायक संजय शर्मा, उनके परिवार के सदस्य व भाजपा नेता अस्पताल में मौजूद हैं। चिकित्सक विधायक पुत्र पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। अस्पताल के बाहर उनके समर्थक व नेता मौजूद हैं। सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Hindi News / Alwar / अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के बेटे का एक्सीडेंट, दीवार से टकराई जीप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज जारी

ट्रेंडिंग वीडियो