scriptविधानसभा में अलवर की कानून व्यवस्था पर बोले विधायक संजय शर्मा, कहा-मंत्री के साथ रहते हैं अपराधी, पपला गुर्जर का मुद्दा भी उठाया | Alwar City MLa Sanjay Sharma In Vidhansabha | Patrika News
अलवर

विधानसभा में अलवर की कानून व्यवस्था पर बोले विधायक संजय शर्मा, कहा-मंत्री के साथ रहते हैं अपराधी, पपला गुर्जर का मुद्दा भी उठाया

Alwar City MLa Sanjay Sharma ने विधानसभा में कहा कि मंत्री के साथ अपराधी होते हैं, अभी तक पपला भी पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था का जिक्र किया।

अलवरFeb 14, 2020 / 04:12 pm

Lubhavan

Alwar City MLa Sanjay Sharma In Vidhansabha

मनाई गई रविदास की 643 वीं जयंती,मनाई गई रविदास की 643 वीं जयंती,विधानसभा में अलवर की कानून व्यवस्था पर बोले विधायक संजय शर्मा, कहा-मंत्री के साथ रहते हैं अपराधी, पपला गुर्जर का मुद्दा भी उठाया

विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और नियम 50 व 295 के तहत अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर चिकित्सा व्यवस्था पर सरकार को जमकर घेरा। विधायक ने हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान अलवर की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस जगह निर्दलीय पार्षदों को रोका गया। वहां सरकार के एक मंत्री ने पुलिस व अपराधियों को साथ लेकर पार्षदों को वहां से जबरदस्ती उठा ले गए। मंत्री के साथ 150 से अधिक बाहुबली लोग थे। जिसमें तीन-चार तो हार्ड कोर अपराधी भी शामिल थे।
दूसरा उदाहरण बहरोड़ थाने से भागे बदमाश पपला का है। थाने से साथी बदमाशों के फरार हो गया। पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है। इसी तरह भिवाड़ी के टपूकड़ा में दलित युवक की हत्या कर दी गई। लेकिन, पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ सकी तो आखिर में पिता ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली। इस तरह अलवर में आए दिन होने वाली गोकशी, एटीएम लूट, हत्या व चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था को बताने के लिए काफी है। इसके बाद विधायक ने चिकित्सा व्यवस्था व बेरोजगारी के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 20 से 22 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का इन्तजार है। दो लाख रुपए तक ऋण माफ करने में नाम पर किसानों को गुमराह किया गया। चिकित्सा व्यवस्था के हाल कोटा के बाद अलवर में भी देखे गए हैं। वहां भी एक नवजात की वार्मर में जलने से मौत हो गई। खराब वार्मर में नवजात का रखा गया।
शिशु वार्ड को चिकित्सालय बनाएं

विधायक ने कहा कि अलवर के शिशु वार्ड को चिकित्सालय बनाने की जरूरत है। ताकि यहां लाखों की आबादी को बेहतर इलाज मिल सके। विधायक ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जयपुर में निकाले गए शांति मार्च पर भी कटाक्ष किया। कहा कि उन्हीं की सरकार उनके ही मुख्यमंत्री। फिर भी शांति मार्च के समय इंटरनेट सेवाओं को ठप कर आमजन को परेशान किया गया।

Hindi News / Alwar / विधानसभा में अलवर की कानून व्यवस्था पर बोले विधायक संजय शर्मा, कहा-मंत्री के साथ रहते हैं अपराधी, पपला गुर्जर का मुद्दा भी उठाया

ट्रेंडिंग वीडियो