रविवार को अलवर शहर में विधायक बनवारी लाल सिंघल ने समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बयान दिए। वैश्य समाज के सम्मान समारोह के बाद विधायक ने कहा कि लूट, डकैती, टटलू काटना, कब्जे व बहन बेटियों को भगा कर ले जाने में एक ही समुदाय विशेष के लोग अधिक शामिल है।
अलवर विधायक ने कहे ऐसे बोल, समाज विशेष के खिलाफ जमकर उगला जहर ऐसे लोगों को कतई महत्व नहीं देना चाहिए। नौकरी देने के लिए बहुत से दूसरे लोग है। एक ही समुदाय के अधिकतर लोग इस तरह के अपराध में शामिल है। मैं तो इन लोगों के पास वोट मांगने भी नहीं जाता हूं। मुझे पता है वोट मांगने जाउंगा तो उनके अवैध कामों में मदद करनी पड़ेगी। इसलिए उनके पास जाता ही नहीं हूं।
उदयपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुई पार्षद प्रमिला चौधरी अलवर में एक समुदाय के लोग जिस तरह अपराध कर रहे है उसके कारण मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र में इनसे दूरी बनाकर रखता हूं। सबको सलाह देता हूं आप भी उचित दूरी बनाकर रखें। जिस वर्ग में पैदा हुए उसकी मदद करा। इस तरह समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बयान देने की चर्चा चारों तरफ रही। पार्टी के स्तर पर भी यह बयान पहुंचे है।