ग्राम पंचायत घाटला के गांव झाडोली में नकली खाद को इफको के नकली बैग में पैक कर पिकअप में भरकर बिक्री के लिए ले जाते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। नकली खाद, बैग व सामान भी जब्त किया है।
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग पीसी मीणा ने बताया झाडोली निवासी मलखान के पुत्र आस मोहम्मद के घर से नकली खाद को नकली इफको डीएपी बैग में पैक करते हुए 84 बैग जप्त किए। इसके साथ ही एक पिकअप वाहन में भरे हुए नकली डीएपी के बैग के अलावा 152 मूल बैग ,78 बैग खुले, 15 खाली, इफको मार्का डीएपी बैग, खाली बैग तथा एक बैग सिलाई मशीन, धागा जप्त किया गया। यह सभी सामान जप्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है।
किसानों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज
यह कार्रवाई कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह विजेंद्र कुमार ने की। आस मोहम्मद के खिलाफ विजय मंदिर थाने में नकली खाद तैयार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया गया है। संयुक्त निदेशक पीसी मीणा के पास पंचायत समिति उमरैण के किसानों ने भी शिकायत कर निर्धारित मूल्य से अधिक में डीएपी बेचने तथा उसके साथ यूरिया नैनो जबरदस्ती से बेचने की शिकायत भी की है। जहां उन्होंने इसकी रैकिंग कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।