scriptनाले की जमीन पर बनाया रास्ता, जयसमंद को जाने वाला पानी रुका | Patrika News
अलवर

नाले की जमीन पर बनाया रास्ता, जयसमंद को जाने वाला पानी रुका

अच्छी बारिश के बावजूद जयसमंद बांध में जलस्तर नहीं बढ़ पा रहा है। इसका मुख्य कारण यहां पानी पहुंचाने वाले स्रोतों पर कब्जा या बंद होना है। ऐसा ही एक मामला अलवर के ग्राम केसरपुर में प्राकृतिक नाले की जमीन का है।

अलवरAug 05, 2024 / 12:05 pm

Umesh Sharma

अलवर.

अच्छी बारिश के बावजूद जयसमंद बांध में जलस्तर नहीं बढ़ पा रहा है। इसका मुख्य कारण यहां पानी पहुंचाने वाले स्रोतों पर कब्जा या बंद होना है। ऐसा ही एक मामला अलवर के ग्राम केसरपुर में प्राकृतिक नाले की जमीन का है। इस जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा करके ग्रेवल सड़क बना दी। जिसकी वजह से नाले के जरिए जयसमंद बांध तक जाने वाला पानी अटक गया है। इसे लेकर कई बार वन विभाग और जिला कलक्टर को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
खसरा नं. 36 की 4.15 हैक्टेयर जमीन जंगलात के नाम रिकॉर्ड में दर्ज है। इस नाले के पीछे की तरफ अवैध प्लॉटिंग करने के बाद नाले की जमीन पर कब्जा करते हुए सड़क का निर्माण किया गया। एक अप्रेल को भी मामले को लेकर कलक्टर के यहां शिकायत की गई थी।
यह भी पढ़ें
-

सिलीसेढ़ से पानी लाने का प्रोजेक्ट बना फुटबॉल… शहरवासियों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

एडीएम ने उप वन संरक्षक को लिखा था पत्र

जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन के पास शिकायत पहुंची तो एडीएम प्रथम ने उप वन संरक्षक को पत्र लिखकर इस कब्जे को नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची भी, लेकिन विरोध के चलते वापस लौट गई। इसके बाद पिछले कई महीनों से मामला अटका हुआ है।

Hindi News / Alwar / नाले की जमीन पर बनाया रास्ता, जयसमंद को जाने वाला पानी रुका

ट्रेंडिंग वीडियो