कर्ज से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बढ़ते आर्थिक दबाव ने कल्लूराम को निराशा की स्थिति में पहुंचा दिया और अंत में उसने अपने घर की पहली मंजिल पर एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बढ़ते आर्थिक दबाव ने कल्लूराम को निराशा की स्थिति में पहुंचा दिया और अंत में उसने अपने घर की पहली मंजिल पर एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके चचेरे भाई राधेश्याम ने बताया कि मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है और इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवार में अब शोक और कोहराम में डूबा हुआ है। अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में यह दुखद घटना सामने आई, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कर्ज के भारी बोझ के चलते अपनी जान दे दी। चंदौली के कल्लूराम जाटव ने इंजीनियर ठेकेदार राकेश सैनी की देखरेख में दो दशकों तक पेंटर के रूप में काम किया था। अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद, कल्लूराम को 2014 से राकेश सैनी से 10 लाख से अधिक का भुगतान का इंतजार था। आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी उसे बकाया धनराशि नहीं मिली। जिसके बाद उसने कर्ज लेकर मजदूरों का भुगतान किया था। इसी कर्ज को नहीं चुकाने के कारण वह परेशान हो गया और सुसाइड कर लिया।
Hindi News / Alwar / कर्ज से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड