scriptफोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से कई बार बलात्कार…पढ़ें यह न्यूज | Patrika News
अलवर

फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से कई बार बलात्कार…पढ़ें यह न्यूज

नहाते हुई की वीडियो बना ली व फोटो खींच ली और उसके नम्बर लेकर उसे धमकाया कि तेरी फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा।

अलवरJun 03, 2024 / 11:38 pm

Ramkaran Katariya

राजगढ़. फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवती के साथ कई बार बलात्कार करने, राशि ऐंठने व परिवार जनों को मारने की धमकी का मामला क्षेत्र से संबंधित थाने में दर्ज हुआ है।
संबंधित थाना पुलिस ने बताया कि एक गांव निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 12 माह पहले एक युवक ने उसके नहाते हुई की वीडियो बना ली व फोटो खींच ली और उसके नम्बर लेकर उसे धमकाया कि तेरी फोटो व वीडियो मेरे पास है। मुझसे बात किया कर वरना फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा। इस पर वह डर गई और उसका कॉल आने पर बात करती थीं। आरोपी युवक ने धमकी देकर तीन-चार बार उसके साथ गलत काम किया। माह फरवरी 2024 को सभी परिवारजन पैतृक गांव चले गए और एक व दो मार्च तक वहीं रहे। जिसका आरोपी को पता लग गया। मुझे घर पर अकेली देखकर जबरदस्ती मेरे घर आ गया और सम्बन्ध बनाने को कहा और धमकी दी कि तेरे पिता व भाई को गाडी से टक्कर मार कर खत्म कर दूंगा। फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा। धमकी देकर उसने कई बार गलत काम किया और मारपीट कर गन्दी वीडियो बनाई। सोने की अंगूठी व पांच हजार रुपए डरा धमकाकर ले गया। पीडि़ता ने बताया कि पिता ने उसकी शादी के लिए 24 अप्रेल 2024 को एक युवक से रिश्ता तय किया था। जिसकी सगाई की फोटो भी किसी ने आरोपी को दे दी। जिस पर उसने फोन कर धमकाया कि सगाई में आए जेवर और 80 हजार रूपए नकद दें वरना फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा। जिस पर मना कर दिया तो आरोपी उसे धमकाता रहा। 30 मई 2024 को आरोपी ने उसके होने वाले पति को फोन कर धमकाया और पांच-छह साल से सम्बन्ध होने की कही। आरोपी ने एडिट की गई उसकी कई फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर उसके होने वाले पति को भेज दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Alwar / फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से कई बार बलात्कार…पढ़ें यह न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो