प्रयागराज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार तीन घंटे तक चली। शहर में और भी कई अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार को भी पीडीए की ओर से झलवा में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। सुलेमसराय से लेकर धूमनगंज के बीच लगभग एक किलो मीटर की दूरी में 104 अवैध निर्माण कर लिए थे। प्रयागराज में विधानसभा का मतदान होने के बाद पांच मार्च के आसपास पीडीए इसमें से 72 अवैध निर्माण ढहा दिए थे।
प्रयागराज•Mar 27, 2022 / 08:27 pm•
Sumit Yadav
सरकार बनते ही यूपी के इस जिले में गरजा योगी का बुलडोजर, घंटों में अवैध निर्माण ध्वस्थ
Hindi News / Prayagraj / सरकार बनते ही यूपी के इस जिले में गरजा योगी का बुलडोजर, घंटों में अवैध निर्माण ध्वस्थ