इंजीनियरिंग में लाखों का पैकेज छोड़कर बने IPS, हरदोई में एसपी पद पर रहे तैनात, अब प्रयागराज के एसएसपी बने अजय कुमार, केस सुलझाने में है माहिर
हमारी शुभकामना है कि संग्रहालय की ये संवाद श्रृंखला सार्थक हो। कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया ने शिव प्रदर्शनी पर संग्रहालय द्वारा प्रकाशित परिचयात्मक पुस्तिका का विमोचन व स्नेह स्कूल से आए समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल बैग, पुस्तकें व फल देकर प्रोत्साहित किया।मण्डलायुक्त संजय गोयल ने अपने वक्तव्य में सुंदर आयोजन हेतु इलाहाबाद संग्रहालय को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीरांगनाओं की भूमिका अतुलनीय रहा है बंग भंग से लेकर दांडी मार्च, असहयोग आंदोलन में महिलाओं सदैव अग्रणी रहा है।