scriptअतीक को खिलाता था कबाब पराठा, उमेश पाल पर चलाई थी तड़ातड़ गोलियां, कहां है 5 लाख का इनामी शूटर अरमान? | Where is Atiq Ahmed special henchman shooter Armaan | Patrika News
प्रयागराज

अतीक को खिलाता था कबाब पराठा, उमेश पाल पर चलाई थी तड़ातड़ गोलियां, कहां है 5 लाख का इनामी शूटर अरमान?

Allahabad news: 24 फरवरी को अरमान ने भी उमेश और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली बरसाई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई तो पुलिस टीम उसकी तलाश में कई दिनों तक खाक छानती रही।

प्रयागराजMay 12, 2023 / 09:07 am

Adarsh Shivam

Where is Atiq Ahmed special henchman shooter Armaan

अतीक अहमद और इनामी शूटर अरमान

Allahabad news: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड का एक शूटर जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसका 74 दिन बाद भी गिरफ्तारी तो दूर, उसका सुराग जुटाने में भी पुलिस की टीमें नाकाम हैं।
अतीक और अशरफ कबाब पराठा खाने जाते थे
हम बात कर रहे हैं अरमान शूटर की जो पहले सिविल लाइंस में कबाब और पराठे की दुकान चलाता था। अरमान कबाब पराठा की दुकान चलाते-चलाते अतीक और उसके गैंग का खास सदस्य बन गया था। बताया जा रहा है कि इसके दुकान पर अतीक और अशरफ कबाब पराठा खाने जाते थे।
क्रिमिनल रिकॉर्ड देखकर अतीक ने अपने गैंग में शामिल किया
देखते-देखते अरमान कबाब पराठे वाला अतीक अहमद का खास बन गया। अरमान का बिहार का क्रिमिनल रिकॉर्ड देखकर ही अतीक ने इसे अपने गैंग में शामिल किया था। लेकिन अब अरमान को लेकर पुलिस और एसटीएफ की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अरमान बिहार के सासाराम का मूल निवासी है।
पुलिस टीम उसकी तलाश में कई दिनों तक खाक छानती रही
अरमान कबाब पराठे वाला लंबे अर्से से अतीक गैंग के लिए काम कर रहा था। 24 फरवरी को अरमान ने भी उमेश और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली बरसाई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई तो पुलिस टीम उसकी तलाश में कई दिनों तक खाक छानती रही।
यह भी पढ़ें

हाईवे के रास्ते मुंबई जा रही शाइस्ता परवीन! MP में मिली नई लोकेशन, 1 लाख की इनामी हो सकती है माफिया की पत्नी

अरमान ने बिहार में कई ऐसे कांड किए हैं जो चर्चा में रहा है। उसकी अंतिम लोकेशन भी बिहार में मिली थी। इसके बाद अरमान के बिहार कोर्ट में सरेंडर करने की भी अफवाह उड़ी थी, जबकि ये सिर्फ अफवाह थी। क्योंकि पुलिस की तरफ से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई। अरमान अभी फरार चल रहा है।
गुड्डू मुस्लिम की बाइक चला रहा था अरमान
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शूटर अरमान भी शामिल था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अरमान की पहचान गुड्डू मुस्लिम की बाइक चलाते हुए हुई थी। उस दिन अरमान बाइक चलाने के साथ गोली चलाते हुए भी नजर आया था। घटना के बाद से सभी आरोपी चर्चा में रहे हैं, लेकिन अरमान कुछ दिन बाद चर्चा से गायब हो गया।
यह भी पढ़ें

अतीक के बेटे अली और उमर को लेकर वकील हनीफ ने खोल दिया सारा राज, अब क्या होगा?

अरमान का पुलिस वालों से गहरे संबंध रहे हैं। यहां तक कि वह एक दरोगा की बुलेट बाइक पर अक्सर घूमता दिखाई पड़ जाता था। नगर निगम चौकी इंचार्ज रहे धीरेंद्र सिंह ने कुछ साल पहले अरमान को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Prayagraj / अतीक को खिलाता था कबाब पराठा, उमेश पाल पर चलाई थी तड़ातड़ गोलियां, कहां है 5 लाख का इनामी शूटर अरमान?

ट्रेंडिंग वीडियो