scriptप्रयागराज में बाढ़ का पानी घटा तो गंदगी बनी मुसीबत, संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ा,ऐसे करें बचाव | When the flood water receded in Prayagraj, it became a dirty problem | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में बाढ़ का पानी घटा तो गंदगी बनी मुसीबत, संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ा,ऐसे करें बचाव

गंगा-यमुना से बाढ़ का पानी हट जाने से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों और शहरी इलाकों में गंदगी जमा हो गई है। बाढ़ के चपेट के आए कई इलाकों में लोग फिर से घरों में रहना शुरू तो कर दिया है लेकिन रास्ते दलदली होने से लोगों की समस्या बनी है। लोग अपने घरों को साफ तो कर लिया है लेकिन घर के बाहर गंदनी की समस्या बनी है। एक तरफ जहां नगर निगम विभाग तो सफाई करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धरातल पर सफाईकर्मी नारारद हैं।

प्रयागराजSep 04, 2022 / 01:21 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज में बाढ़ का पानी घटा तो गंदगी बनी मुसीबत, संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ा,ऐसे करें बचाव

प्रयागराज में बाढ़ का पानी घटा तो गंदगी बनी मुसीबत, संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ा,ऐसे करें बचाव

प्रयागराज: संगमनगरी में दोनों नदियों से जलस्तर घट जाने के बाद से ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों में संक्रमण बीमारी का खतरा मडराने लगा है। इसका मुख्य कारण यह है कि बाढ़ का पानी हट जाने से इलाकों में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली है। इससे शहर में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा तेज हो गया है। गंगा-यमुना का पानी घटने से गांव और कछारी इलाकों में समस्या अधिक है। सड़को पर से पानी हटने से कीचड़ फैल गया है। इसके अलावा दुर्गंध भी आनी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को रहना मुश्किल हो गया है।
संक्रमण बीमारी दस्तक देने का बना खतरा

गंगा-यमुना से बाढ़ का पानी हट जाने से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों और शहरी इलाकों में गंदगी जमा हो गई है। बाढ़ के चपेट के आए कई इलाकों में लोग फिर से घरों में रहना शुरू तो कर दिया है लेकिन रास्ते दलदली होने से लोगों की समस्या बनी है। लोग अपने घरों को साफ तो कर लिया है लेकिन घर के बाहर गंदनी की समस्या बनी है। एक तरफ जहां नगर निगम विभाग तो सफाई करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धरातल पर सफाईकर्मी नारारद हैं। गंदनी होने से वार्डों पर संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना है।
कीटनाशक दवाओं का नहीं हुआ छिड़काव

प्रयागराज बाढ़ ग्रस्त इलाका में रहने वाले श्याम बाबू यादव, बच्चा यादव ने यह आरोप लगाया है कि बाढ़ का पानी हटने के बाद भी नगर निगम का कोई कर्मचारी यहां झांकने तक नहीं आया। मच्छरों की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण सांस लेना भी कठिन है। इससे संक्रामक बीमारियां फैल सकती है, लेकिन कीटनाशक का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है। इसी तरह से करेली, राजपुर, रसूलाबाद, फाफामऊ, गंगा नगर व बाढ़ से ग्रस्त कई अन्य इलाकों में छिड़काव नही किया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी तो हट जरूर गया है, लेकिन लोगों की मुसीबत को बढ़ा गया है।
यह भी पढ़ें

लापरवाही बरतने पर सीओ हंडिया और एसओ उतरांव पर गिरी गाज, प्रयागराज जिला न्यायालय ने केस दर्ज करने का दिया आदेश

जिला अधिकारी संजय खत्री ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त 100 अधिक गांव और 43 शहरी इलाकों में नगर टीम लगा दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम भी तैनात किए गए हैं। संक्रमण बीमारी का फैलाव न हो इसके लिए टीम काम कर रही है। इसके अलावा अगर कहीं शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी हटने से मच्छरों का प्रकोप अधिक हो गया है। यहां रहने वाले लोग मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घरों के आस-पास पानी का जमाव नहीं होने दें।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में बाढ़ का पानी घटा तो गंदगी बनी मुसीबत, संक्रमण बीमारी का खतरा बढ़ा,ऐसे करें बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो