जीजा और साली का है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर आपको मालूम होता है कि विवाह संपन्न हो चुका है और अब बारी आती है जीजा-साली के बीच मजेदार बातचीत की। वीडियो में साली साहिबा अपने जीजा जी से शगुन की मांग करती है। इसके जवाब में दूल्हा जो करता है जिसे देखकर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। शायद आप कभी देखे भी नहीं होंगे और खुलकर हंसेंगे।
दूल्हा ने कुछ इस अंदाज में दिया शगुन शगुन मांगने पर साली से दूल्हा कहता है कि हमारा मन करेगा हम देंगे लेकिन हम अपनी सासू मां को देंगे। इस बात को सुनते ही अलग बगल खड़े सभी लोग हंसने लगे। दूल्हा आगे कहता है- ‘सालियों साइड में हटो। सासू मां आगे आएं.’ मजेदार है कि सासू मां के आते ही दूल्हा उन्हें तुरंत शगुन पकड़ा देता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है सबसे ज्यादा मजेदार है।
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर brides_special नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है।