scriptWeather News: यूपी के 16 जिलों में 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवांए, 48 घंटे लगातार बारिश का येलो अलर्ट | Weather will be pleasant again in UP, alert issued for 16 districts | Patrika News
प्रयागराज

Weather News: यूपी के 16 जिलों में 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवांए, 48 घंटे लगातार बारिश का येलो अलर्ट

Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 16 जिलों में 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। साथ ही 48 घंटे लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराजJun 01, 2023 / 12:23 pm

Vishnu Bajpai

Weather will be pleasant again in UP, alert issued for 16 districts

16 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 16 जिलों में 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। साथ ही 48 घंटे लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। हालांकि प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। कानपुर, बरेली, आगरा, प्रयाग और मेरठ मंडल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में मानसून 4-5 दिनों लेट हो सकता है। इस वर्ष मानसून 15-16 जून के बीच पहुंचने की संभावना है। मो. दानिश ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर मौसम विभाग की स्‍पष्ट भविष्यवाणी, यूपी में मूसलाधार बारिश के साथ इस दिन पहुंचेगा मानसून

इसी के साथ अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्घार्थ नगर, बलिया, सोनभद्र में तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / Weather News: यूपी के 16 जिलों में 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवांए, 48 घंटे लगातार बारिश का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो