कॉल पर हो रहा है युद्ध सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के अनुसार फोन आडियो में राजा भैया के पार्टी जनसत्ता दल का कार्यकर्ता समाजवादी प्रत्याशी गुलशन के समर्थन को कॉल करके कह रहा है कि बड़ी ऊंची आवाज में बोल रहे हो ठीक अहय हमका गोली मार दिहा। तोहरे दुआरे जिला पंचायत का रोड राजा भइया बनवाएं अहा दम हो त न चला ओह पर। और लाइट न जलावा उनके लगवाए ट्रांसफार्मर से समझे। ऑडियो पर राजा भैया के कामों को गिनवा रहा है।
समर्थकों में छिड़ा है जंग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार करने कुंडा आए अखिलेश यादव जमकर राजा भैया पर भड़के थे। कुंडा में कुंडी लगाने के बात से ही समाजवादी पर राजा के समर्थन आक्रोशित है। इसके बाद सपा प्रत्याशी के बोल से दोनों प्रत्यशियों के समर्थकों जंग छिड़ा है।
मतदान में बाद नहीं हुआ कोई विवाद चुनाव मतदान के बाद अभी तक कुंडा का माहौल शांत है लेकिन कुंडा के सोती पुरवा पर हो मतदान के दिन का सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई को लेकर ऑडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में राजा भैया के समर्थन सपा समर्थकों धमका रहे हैं। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का कार्यकर्ता कह रहा है कि धीरज को मारने-पीटने का कारण यह था कि जब भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के एजेंट बूथ के बाहर बैठाए गए थे तो वह अंदर क्यों गया। यही ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।
कॉल पर गिनाया राजा का काम कॉल पर धमकी देने वाला शख्स ने कहा कि तोहरे दुआरे रोड राजा भइया बनवाएं अहा है। आडियो में जनसत्ता दल का कार्यकर्ता कह रहा है कि बड़ी ऊंची आवाज में बोल रहे हो, ठीक अहय अब हमका गोली मार दिहा। तोहरे दुआरे जिला पंचायत का रोड राजा भइया बनवाएं अहा, दम हो त न चला ओह पर। लगवाए गए ट्रांसफार्मर से लाइट ना जलावा, जब अखिलेश क सरकार बने, तब लाइट जलाया। इसके बाद सपा समर्थक ने जवाब दिया कि बीजेपी रोड बनवाये अहा। अब बीजेपी को ओट नहीं दिया है तो घर छोड़कर भाग जाऊं।
हमका धमकी देत अहा। फिर राजा के समर्थन ने कहा हम धमकी नहीं डेट अही सिर्फ यही बतावत है कि जब राजा भैया के काम का लाभ लेते हो तो वोट कहे नहीं दिया है। अब कमवा का लाभ न लेवा का। इस बात चीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑडियो को लेकर एसओ अखिलेश कुमार का कहना है कि चुनाव के दिन ऐसी कोई बात नहीं हुई थी और न ही कोई ऐसा आडियो उनके संज्ञान में है।