घर की बालकनी पर हुई घटना
बता दें उत्कर्ष यादव गोविंदपुर कॉलोनी के अपट्रान चौराहे के पास अपने परिवार के साथ रहता था। उत्कर्ष सीए की तैयारी करता था।शुक्रवार को घर वाले धनतेरस की खरीददारी के लिए जा रहे थे।पूरा दीपावली की तैयारियों में जुटा था। उत्कर्ष बिजली की झालर लाकर अपने मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी पर लगा रहा था। इसी दौरान उसके घर के सामने से गुजरी 11हजार वोल्टेज की केबल की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। बिजली का करंट इतनी तेज था कि उत्कर्ष गिर गया। लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। आसपास के लोगों के साथ परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़े- पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ गया था अरविंद लौटते ही चली गई जान, एक साथ तीन मौत से गांव में मातम
सैकड़ो की भीड़ सब हैरान
पड़ोसियों की मानें तो इसके पहले उत्कर्ष के भाई रवि की मौत पंखे में करंट आने से हुई थी । वहीं अब धनतेरस की सुबह उत्कर्ष की मौत करंट के चलते हुई है।बेटे की मौत से हतप्रभ पिता सुशील यादव और माँ बदहवास है।त्यौहार की तैयारियां कर रहे आसपास के लोग भी सकते में आ गए हैं। परिजनों के पास मौके पर पहुंच रहे लोगों की आंखों से दर्द साफ दिख रहा था। उत्कर्ष दो भाई बड़े भाई की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी। अब उत्कर्ष की मौत के बाद माता पिता सहित रिश्तेदार भी हैरान है। घर के बहार सैकड़ों लोगों की भीड़ थी लेकिन सब शांत कोई किसी से कुछ बोल नही रहा था।
गुस्से में लोग
28 वर्षीय उत्कर्ष की मौत के कारण मोहल्ले वालों में आक्रोश भी रहा लोगों का कहना था कि घर के सामने से 11000 वोल्टेज का तार गया है। इसके चलते आए दिन घटना होने का डर बना रहता है। कई बार शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसका ध्यान नहीं दिया । और इसका परिणाम हुआ कि आज उत्कर्ष को अपनी जान गंवानी पड़ी।