scriptUPPSC : पीसीएस-2021 का कटऑफ जारी, ऐसे करें चेक | uppsc released pcs 2021 mark sheet and cut off marks uppscupnicin | Patrika News
प्रयागराज

UPPSC : पीसीएस-2021 का कटऑफ जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 के लिए मार्कशीट और कट ऑफ जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट और कट ऑफ जारी किया है। इंटरव्यू के बाद सेलेक्ल हुए कैंडीडेट्स के पद और कट ऑफ आयोग ने जारी किया है।

प्रयागराजNov 18, 2022 / 09:59 am

Gopal Shukla

pcs_2021.jpg
यूपीपीएससी ने करीब एक महीने पहले PCS 2021 का परिणाम जारी किया था। अब बीते गुरुवार को आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर कट ऑफ जारी कर दिया गया। सफल घोषित हो चुके अभ्यर्थी www.uppsc.up.nic.in पर जाकर मांगी गई जरूरी जारकारी भर अपना कट ऑफ देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने पास वही मोबाइल नंबर रखना होगा जो आपने फॉर्म भरते समय दिया था। इसी नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा। इसे भरकर कैडीडेट अपना कट ऑफ देख सकेंगे। हालांकि आयोग की तरफ से इसे सीमित समय तक ही दिखाया जाएगा। उम्मीदवार 22 नवम्बर तक ही अपना कट ऑफ देख सकेंगे। 12 जुलाई 2022 को पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग ने जारी किया था।
ऐसे करें चेक
1- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं।

2- वेबसाइट के होम पेज पर ही एडवरटीजमेंट नंबर A-1/E-1/2021 का लिंक मिलेगा। यहां क्लिक करना होगा।

3- यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद आपके सामने आपका कट ऑफ दिखने लगेगा।

Hindi News / Prayagraj / UPPSC : पीसीएस-2021 का कटऑफ जारी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो