‘प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुसे’
प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया, ” आज यानी 14 नवंबर को छात्र आयोग के सामने 50-60 की संख्या में छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था। उन्हीं के बीच कुछ अराजकतत्वों ने छात्रों से भड़काने का कार्य कर रहे थे, उन्हें डिटेन किया गया है। डिटेन हुए छात्रों की लिस्ट में कोई छात्रा नहीं है।”अखिलेश ने भाजपा सरकार को कहा अहंकारी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे!”कांग्रेस ने भी छात्रों को दिया समर्थन
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज के प्रदर्शन पर लिखा है, “यूपी के इलाहाबाद में BJP सरकार छात्रों के आंदोलन को कुचलने में लगी है। पुलिस को भेजकर छात्रों के साथ जैसा बर्ताव करवाया गया वो बिलकुल सही नहीं। ये बेहद शर्मनाक है। छात्रों की मांग जायज है, उन्हें सुनना चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए।”UPPSC Protest: छात्रों का सरकार से बड़ा सवाल, बिहार में एक दिन में परीक्षा, तो यूपी में क्यों नहीं?
केशव मौर्य ने सपा पर साधा निशाना
वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हो, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले।”उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं” – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है।”
उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे। युवा प्रदेश का भविष्य हैं, और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है।”