योगी सरकार में मंत्री हैं पति नंदगोपाल नंदी
अभिलाषा खुद मेयर हैं तो उनके पति नंदगोपाल नंदी योगी सरकार में मंत्री हैं। प्रयागराज की सियासत में दबदबा रखने वाले नंदगोपाल और अभिलाषा की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है। दोनों ने लव मैरिज की है और वो भी माता-पिता की मर्जी के खिलाफ। दोनों ने भागकर शादी की थी।
नंद गोपाल नंदी और अभिलाषा के माता-पिता पड़ोसी हैं। दोनों ने बचपन से एक-दूसरे को देखा। हालांकि दोनों की नजदीकी बढ़ी 90 के दशक में। उस वक्त नंदी बिजनेस कर रहे थे और अभिलाषा का ग्रेजुएशन चल रहा था। दोनों ने ये घरवालों को बताया लेकिन मुश्किल ये थी कि नंदी बनिए तो अभिलाषा ब्राह्मण।
1995 में कर ली थी शादी
नंद गोपाल और अभिलाषा की लव स्टोरी चलती रही। साल 1995 में नंदी एक दिन स्कूटर लेकर पहुंचे और अभिलाषा को बैठाकर कोर्ट पहुंच गए। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
निकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता
अभिलाषा के घरवालों को शादी का पता चला तो उन्होंने कुछ समय तक उनसे कोई संबंध नहीं रखा। हालांकि बाद में ये दूरी खत्म हो गई और अभिलाषा के परिवार ने भी शादी को स्वीकार कर लिया। बीते 28 साल से दोनों साथ हैं।