इसे भी पढ़े-प्रबंधक की पत्नी ने छात्रावास में फांसी लगाकर की आत्महत्या ,घर में मचा कोहराम
वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ रखना होगा ताकि लॉगइन करते समय मांगी गई।समस्त जानकारियों को भर सके लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर जन्मतिथि और कैप्चा कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद ही परिणाम देख सकेंगे।
इस परीक्षा में 36ः अभ्यर्थी फेल हुए हैं।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने द्वितीय सेमेस्टर के साथ ही अन्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। 14 16 व 17 अगस्त को द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 15 18 76 प्रशिक्षु पंजीकृत थे इनमें से 15 0208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 परीक्षा में अनुपस्थित थे।
इस परीक्षा में 54744 अभ्यर्थी फेल हुए जो लगभग 36. 44 फीसद है। 95087 प्रशिक्षु सफल हुए।इस दौरान 47 अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए जबकि 330 का परिणाम अपूर्ण है। डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक का भी परिणाम घोषित हुआ है।इसके लिए 34858 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। जिनमें से 34403 परीक्षा में सम्मिलित हुए 455 प्रशिक्षु अनुपस्थित थे इनमें से 14561लगभग42.32 प्रतिशत फेल हुए। 19476 पास हुए।364 का परिणाम अपूर्ण है। और दो अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए थे 29 सेमेस्टर की परीक्षा में सफल 1145 63 प्रशिक्षु अब 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी में शामिल हो सकेंगे बीटीसी 2013 2015 व कई अन्य परिणाम भी घोषित किए गए हैं जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के लिए प्रशिक्षुओं को लंबे समय से इंतजार था हर दिन नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षु परिणाम घोषित करने की मांग करते थे।