scriptप्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम | Together with the lover, the woman put her husband to death | Patrika News
प्रयागराज

प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम

घटना संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव की है, जहां पर संतोष कुमार हरिजन की शादी कौंधियारा क्षेत्र के अकोढा गांव की रहने वाली गेंदा देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के रहने वाले रामबाबू भारतीय से प्रेम संबंध हो गया था। जिससे पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था।

प्रयागराजJun 27, 2022 / 03:07 pm

Sumit Yadav

प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम

प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम

प्रयागराज: प्रेम में इस तरह पागल हुई महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। जब हत्या की जानकारी गांव वालों को हुई तो महिला समेत प्रेमी को पकड़कर जमकर पिटाई की। युवक की पिटाई इस तरह की उसे अस्पताल भर्ती होने पड़ा जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
गला दबाकर किया हत्या

घटना संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार करछना थाना क्षेत्र के धरी गांव की है, जहां पर संतोष कुमार हरिजन की शादी कौंधियारा क्षेत्र के अकोढा गांव की रहने वाली गेंदा देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के रहने वाले रामबाबू भारतीय से प्रेम संबंध हो गया था। जिससे पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। बीते कल पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी अपने प्रेमी के संग माईके चली गई और देर शाम को प्रेमी संग घर पहुंची और पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी वजह से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो हत्याओं से जहां इलाके में हड़कंप मचा है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

प्यार में दीवानगी हद से गुजरी, चाहत में चेंज किया जेंडर

मौके पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस टीम जांच कर रही है जबकि पुलिस द्वारा आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध संबंध का विरोध पति करता था जिसकी वजह से पत्नी ने यह कदम उठाया है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम

ट्रेंडिंग वीडियो