एमडीपीजी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या चार में एमएससी वनस्पति विज्ञान की छात्रा ने अपने हाथ पर मेहंदी से नकल सामग्री लिख रखी थी। उसके पूरे हाथ पर वनस्पति विज्ञान के उत्तर लिखे हुए थे। कक्ष निरीक्षक ने इसकी जानकारी आंतरिक सचल दल को दी। सचल दल ने छात्रा की उत्तर पुस्तिका को जमा करा लिया। लड़की दोनों हाथों में लगे मेहंदी में उत्त्तर लिखी थी।
272 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुचित साधन का प्रयोग करने पर छात्रा को रस्टीकेट कर दिया। जनसूचना अधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि एमडीपीजी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 272 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली की परीक्षा में 773 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 749 परीक्षा में शामिल हुए और 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या चार में एमएससी बॉटनी की छात्रा को नकल सामाग्री का प्रयोग करने पर रस्टीकेट कर दिया गया।