प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे शिक्षकों ने अपनी समस्याओं और ऐप की खामियों को दूर करने की मांग को लेकर बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। विनोद कुमार पाण्डेय अध्यक्षए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्याएं है। उनकी खामियां दूर नहीं की जा रही हैं बल्कि शिक्षकों की समस्याओं को और बढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों ने मांग की कि इस तरह की योजना सिर्फ शिक्षकों के साथ ही क्यों लागू की जा रही है अन्य विभागों के लिए भी इसे शुरू किया जाए।
बता दें कि शिक्षक लगातार ऐप का विरोध कर हैं । प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इसे अपनी निजता के अधिकारों का हनन बता रहे हैं। गौरतलब है कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम योगी ने प्रेरणा ऐप लांच किया था।ऐप के जरिए शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी देनी है।शिक्षक बगैर समस्याएं दूर किए प्रेरणा ऐप लागू करने का विरोध कर रहे हैं। साथ ही प्रेरणा ऐप की खामियों को भी दूर किए जाने की मांग कर शिक्षक कर रहे हैं आंदोलित शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।