इसे भी पढ़े-BIG news :लोक सेवा आयोग में सीबीआई जांच के दौरान , कर्मचारी की हुई मौत
नकारात्मक शक्तियां दूर जाएँगीमाना जाता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से परिवार की गरीबी दूर हो जाती है। साथ ही नई झाड़ू से घर की नकारात्मक शक्तियां भाग जाती है। घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है हिंदू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीद कर अपने घर में लाना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है। वहीं जानकारों के मुताबिक झाड़ू को रखने कभी नियम बताया गया है।
धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू को पकड़ने वाले हिस्से में सफेद रंग के धागे से बांधा जाए तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और वह घर में वास करती हैं ।साथ ही झाड़ू पर पैर नहीं लगाना चहिये इससे समाता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। झाड़ू को खरीदने का शुभ दिन धनतेरस है। तो वहीं मंगलवार शनिवार और रविवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। इन दिनों मैं झाड़ू खरीदने से परिवार में कला और नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
दान करने से मिलेगा लाभ
धनतेरस के दिन झाड़ू को जोड़ों के हिसाब से नहीं खरीदना चाहिए ।जैसे दो या चार झाड़ू एक साथ न लें ।धनतेरस पर तीन झाड़ू साथ लेनी चाहिए।और दीपावली के दिन सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में एक झाड़ू के दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।