पाकिस्तान के आतंकी संगठन की मदद कर रहे 25 हजार के इनामी अपराधी सौरभ शुक्ला को यू पी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय सौरभ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अगहर का रहने वाला है । सौरभ आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए धनराशि जुटाने का काम करता था । एटीएस के मुताबिक सौरभ के पास से पुलिस ने पैनकार्ड, दो एटीएम कार्ड, बिना नंबर की पल्सर बाइक, वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं । यूपी एटीएस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। सौरभ पर आरोप है कि वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड लेकर उन खातों से पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आए पैसों का आपराधिक लेन देन करता था ।
यह भी पढ़े –
बाहुबली अतीक अहमद के घर और ऑफिस में CBI का छापा, पूरा एरिया सीज, भारी फोेर्स तैनात सौरभ शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है सौरभ यह कब से था उसके संपर्क में कौन -कौन लोग थे।अब तक सौरभ ने किस किस को किस को अपने जाल में फंसाया था यह सब तहकीकात का विषय है और एटीएस से लेकर स्थानीय पुलिस तक इस में जुटी है बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों का संबंध छोटा राजन की गैंग से जुड़ने के कई बार सुबूत मिले हैं । ऐसे में सौरभ शुक्ला का यहां रहना बेहद खतरनाक माना जा रहा है। सौरभ के स्थानी संपर्क को पुलिस खंगालने में लगी हुई है। पुलिस यह भी जानने में जुटी है की सौरभ मध्य प्रदेश से यूपी में किसके जरिये आया था । किसके जरिये उसकों यहाँ ठिकाना मिला उसको किसने संरक्षण मिला था ।