इसे भी पढ़ें –
#patrikaupnews धारा 370 हटने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान ,जम्मू कश्मीर को लेकर की बड़ी अपील बताया जा रहा है कि उन्हें हवाई जहाज से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचाया गया। एयरपोर्ट से बेहद कड़े सुरक्षा घेरे में नैनी सेंट्रल जेल पहुंचाया गया। इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे इस बारे में जेल अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।सूत्रों की माने तो इन बंदियों को जेल की कड़ी सुरक्षा के सेल में रखा गया है। इससे पहले भी प्रदेश की विभिन्न जेलों में जम्मू कश्मीर से बंदियों को शिफ्ट किया गया है। नैनी के साथ यूपी की अन्य जेलों में भी कैदियों को बंद किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक़ इन कैदियों में अलगाववादी नेता आतकी और पत्थर बाज भी शामिल है। नैनी जेल में हाई अलर्ट है। कैदियों की मुलाक़ात बंद कर दी गई है। कैदियों की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जा रहा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में इन्हें रखा गया है ।
जम्मू और कश्मीर से लाये जा रहे कैदियों के सुरक्षा के मद्देनजर कैदियों के साथ में आई जम्मू कश्मीर की फोर्स के साथ सेना के जवान में लोकल पुलिस जेल के नैनी जेल के बाहर मौजूद थे। कश्मीरी बंदियों को शिफ्ट करते समय जेल के आसपास सख्त सुरक्षा घेरा रहा।जेल आने -जाने वाले सभी मार्गों को सीज किया गया था। जेल में कुछ घंटों के लिए किसी के आने जाने पर पाबंदी रही। बता दें की पिछले तीन दिनों से
जम्मू कश्मीर में धारा 370 के निष्प्रभावी होने के बाद वहां की जेलों से उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें की नैनी जेल देश कुछ सबसे सुरक्षित जेलों में से एक है। यहाँ पहले से भी कई आतकंवादी और खूखार अपराधी कैद है।