scriptViolence In Prayagraj: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई | prayagraj violence mastermind Javed Pump's house roared PDA's bulldoze | Patrika News
प्रयागराज

Violence In Prayagraj: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई

प्रयागराज में हुए बवाल का मास्टरमाइंड का अटाला स्थित है। रविवार को जैसे ही बुलडोजर घर गिराने पहुंचा तो पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान भारी संख्‍या में मौजूद है। पुलिस और जिला प्रशासन के उच्‍च अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अफसर भी मौजूद हैं। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू है। पीडीए का बुलडोजर ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई कर रहा है।

प्रयागराजJun 12, 2022 / 07:12 pm

Sumit Yadav

Violence In Prayagraj: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई

Violence In Prayagraj: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई

प्रयागराज: संगमनगरी में जुमे के नमाज अदा करने के बाद प्रयागराज शहर के पुराने इलाके अटाला में आगजनी और पथराव की घटना को अंजाम देने वाला मास्‍टर माइंड जावेद मोहम्‍मद उर्फ जावेद पंप के घर को ध्वस्त किया गया है। दोपहर करीब 12:30 बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई थी, शाम 4:02 बजे तक पूरा मकान को जमीदोंज कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
छावनी में तब्दील हुआ इलाका

प्रयागराज में हुए बवाल का मास्टरमाइंड का अटाला स्थित है। रविवार को जैसे ही बुलडोजर घर गिराने पहुंचा तो पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान भारी संख्‍या में मौजूद है। पुलिस और जिला प्रशासन के उच्‍च अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अफसर भी मौजूद हैं। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू है। पीडीए का बुलडोजर ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई कर रहा है।
घर में मिले चापड़ और विवादित पोस्टर

ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू हुई तो घर मे तलाशी लिया गया तो बवाल के आरोपित जावेद पंप के मकान से चापड़, कागजात समेत कई सामान मिला है। जांच के बाद पता चलेगा कि कागजात में क्‍या होगा। कागजात को हटाया गया और चापड़ को कब्जे में लिया गया।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज उपद्रव मामला: 70 नामजद अभियुक्तों में से 64 भेजे गए जेल, 4 नाबालिग को भेजा गया बाल गृह

तीन घंटे तक चली कार्रवाई

प्रयागराज में हुए बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप को घर गिराने में पीडीए ने तीन घंटे तक कार्रवाई करते हुए घर को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई थी। इसके साथ ही प्रयागराज एसएसपी ने कहा कि जावेद पंप और उसके बेटी के बीच हुए बातचीत का चैट खंगाला जा रहा है। सारे पहलू में जांच करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / Violence In Prayagraj: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर गरजा पीडीए का बुलडोजर, तीन घंटे तक चली कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो