scriptPlacement: IIT-IIM नहीं, प्रयागराज के इस कॉलेज की छात्रा पलक को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, जानें कैसे की तैयारी | palak mittal gets 1 crore package from amazon iiit b. Tech student up | Patrika News
प्रयागराज

Placement: IIT-IIM नहीं, प्रयागराज के इस कॉलेज की छात्रा पलक को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, जानें कैसे की तैयारी

Placement: अगर किसी स्टूडेंट को बड़ा पैकेज मिले तो किसी बड़े कॉलेज का नाम सबसे पहले ज़हन में आता है। ‘काबिलियत किसी संस्था की मोहताज़ नहीं होती’ इस कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रयागराज की पलक मित्तल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। आइये जानते है पलक की सक्सेस स्टोरी।

प्रयागराजAug 09, 2023 / 09:13 pm

Prateek Pandey

palak mittal gets 1 crore package from amazon iiit b. Tech student up
Placement: IIT-IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेने के बाद अच्छे पैकेज का आश्वासन मिल जाता है। लेकिन अगर आप सच में काबिलियत रखते हैं तो संस्थान कभी मायने नहीं रखता। इसी बात को एक बार फिर पलक ने सही साबित कर दिखाया है। B.tech की पढाई करने वाली प्रयागराज की पलक 1. 2 करोड़ रुपये के पैकेज पर जॉब लेने वाली पहली छात्रा नहीं हैं, इनके पहले भी कई छात्रों ने इस कॉलेज से ऐसे पैकेज पर प्लेसमेंट लिया है।

कुछ इस तरह का रहा पलक का सफर
आइआइआइटी इलाहाबाद से 2022 में बीटेक पासआउट पलक मित्तल फिलहाल एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर मई 2023 से काम कर रही हैं। वहीं, इससे पहले पलक ने एमेजॉन वेब सर्विस (AWS) बर्लिंन में ही सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक काम किया था। हालांकि, पलक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक उन्हें मास लेऑफ के चलते जॉब छोड़नी पड़ी थी। जबकि इससे पहले पलक ने सेल्सफोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर तीन माह की इंटर्नशिप भी की थी, जिसके बाद उन्होंने इसी कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवेलपर की प्रोफाइल पर ज्वाइन भी किया था।
ये है पलक की स्किल
क्लाउड प्लेटफॉर्म्स में अनुभव रखने वाली पलक AWS Lambda, AWS S3, AWS Cloudwatch, Typescript, Java, and SQL जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी एक्सपर्ट है।
IIIT का रहा है इतिहास
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) इलाहाबाद जहां के एक बीटेक स्टूडेंट पलक मित्तल को हाल ही में एमेजॉन कंपनी से 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ऑफर मिला है। ऐसी सफलता केवल पलक की अकेले की नहीं है। IIIT में साथ पढ़े अनुराग मकादे को गूगल की तरफ से 1.25 करोड़ और अखिल सिंह को Rubrik से 1.2 करोड़ का पैकेज मिला है। इस तरह कुल आधा दर्जन छात्र ऐसे हैं जिन्हें इस तरह के पैकेज पर नौकरी मिली है।

Hindi News / Prayagraj / Placement: IIT-IIM नहीं, प्रयागराज के इस कॉलेज की छात्रा पलक को मिला 1.2 करोड़ का पैकेज, जानें कैसे की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो