कुछ इस तरह का रहा पलक का सफर
आइआइआइटी इलाहाबाद से 2022 में बीटेक पासआउट पलक मित्तल फिलहाल एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर मई 2023 से काम कर रही हैं। वहीं, इससे पहले पलक ने एमेजॉन वेब सर्विस (AWS) बर्लिंन में ही सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक काम किया था। हालांकि, पलक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक उन्हें मास लेऑफ के चलते जॉब छोड़नी पड़ी थी। जबकि इससे पहले पलक ने सेल्सफोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर तीन माह की इंटर्नशिप भी की थी, जिसके बाद उन्होंने इसी कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवेलपर की प्रोफाइल पर ज्वाइन भी किया था।
क्लाउड प्लेटफॉर्म्स में अनुभव रखने वाली पलक AWS Lambda, AWS S3, AWS Cloudwatch, Typescript, Java, and SQL जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी एक्सपर्ट है।
IIIT का रहा है इतिहास
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) इलाहाबाद जहां के एक बीटेक स्टूडेंट पलक मित्तल को हाल ही में एमेजॉन कंपनी से 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ऑफर मिला है। ऐसी सफलता केवल पलक की अकेले की नहीं है। IIIT में साथ पढ़े अनुराग मकादे को गूगल की तरफ से 1.25 करोड़ और अखिल सिंह को Rubrik से 1.2 करोड़ का पैकेज मिला है। इस तरह कुल आधा दर्जन छात्र ऐसे हैं जिन्हें इस तरह के पैकेज पर नौकरी मिली है।