scriptयोगी आदित्यनाथ ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा, जानिए प्रयागराज में कहां-कहां पहुंचा सीएम का काफिला | Yogi Adityanath took stock of Maha Kumbh preparations for the before PM Modi | Patrika News
प्रयागराज

योगी आदित्यनाथ ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा, जानिए प्रयागराज में कहां-कहां पहुंचा सीएम का काफिला

महाकुंभ 2025 के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने शुक्रवार को प्रयागराज आ रहे पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुंभनगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जानिए सीएम ने कहां-कहां किया निरीक्षण।

प्रयागराजDec 12, 2024 / 07:30 pm

Prateek Pandey

play icon image
महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मेला क्षेत्र और महाकुंभनगर में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। संगम नोज पर उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा समझने और उसकी सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

100 बेड के अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण

सीएम योगी ने सेक्टर वन परेड में बनाए गए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। यह अस्पताल महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, ओपीडी, वेटिंग एरिया, और ऑपरेशन थिएटर सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में वेंटिलेशन की व्यवस्था बेहतर करने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

नोएडा में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई प्राधिकरण की टीम से मारपीट, पथराव का भी आरोप

घाटों और कॉरिडोर का निरीक्षण 

मुख्यमंत्री किला घाट और संगम नोज पर पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित जेटी और घाट की व्यवस्थाओं की जांच की। यहां पीएम मोदी के क्रूज भ्रमण और गंगा पूजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने अक्षय वट कॉरिडोर का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यहां किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों को सराहा और अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।  

बड़े हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप  

सीएम ने संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सरस्वती कूप पहुंचे और प्रांगण में स्थित सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
यह भी पढ़ें

फर्जी दस्तावेज से 1,000 करोड़ से ज्यादा की हड़प ली जमीन, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

अखाड़ों और स्थलीय निरीक्षण  

मुख्यमंत्री ने सेक्टर 20 स्थित अखाड़ों का दौरा किया। उन्होंने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, निरंजनी, और आनंद अखाड़ों का निरीक्षण किया और संतों से बातचीत की। सीएम ने अखाड़ों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।  

स्वच्छता और जल शोधन के लिए सलोरी ड्रेन का निरीक्षण

सीएम ने एसटीपी सलोरी ड्रेन का निरीक्षण किया जहां जियो ट्यूब तकनीक से सीवर और नाले के पानी का शोधन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अनट्रीटेड पानी को नदी में न छोड़ा जाए और एसटीपी मेले के दौरान पूरी क्षमता से काम करे।
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ धाम के नए कॉरिडोर लोकार्पण के 3 साल पूरे, आज से शुरू होंगे अनुष्ठान

सीएम ने संगम नोज और अन्य स्थलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम मोदी संगम नोज पर गंगा पूजन, आरती, और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और कहा कि महाकुंभ 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
cm yogi prayagraj visit

Hindi News / Prayagraj / योगी आदित्यनाथ ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा, जानिए प्रयागराज में कहां-कहां पहुंचा सीएम का काफिला

ट्रेंडिंग वीडियो