scriptदेश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल ने परिवार सहित किया संगम स्नान | Navin Jindal reached Prayagraj with Family for Kumbh snan | Patrika News
प्रयागराज

देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल ने परिवार सहित किया संगम स्नान

बड़े हनुमान जी महाराज का किया दर्शन

प्रयागराजFeb 06, 2019 / 08:12 pm

Akhilesh Tripathi

Navin jindal family

नवीन जिंदल परिवार

प्रयागराज. दिव्य भव्य कुंभ मेले में संगम स्नान और दर्शन के हर दिन वीवीआइपी मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बुधवार को देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल प्रयागराज पहुंचे। जिंदल के साथ उनका पूरा परिवार था, नवीन जिंदल संगम स्नान करने के बाद अक्षय वट का दर्शन किए और बड़े हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उनका पूरा परिवार श्रीमद्भागवत गद्दी पहुंचा, जहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।
बाघम्बरी गद्दी मठ के उत्तराधिकारी शिष्य महंत आनंद गिरी ने बताया कि नवीन जिंदल सपरिवार संगम स्नान कर अक्षय वट पूजन के साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाघम्बरी गद्दी मठ पर उन्होंने भोजन प्रसाद कर मठ पर संतों का दर्शन किया।
जिंदल परिवार के लोग संगम स्नान और दर्शन पूजन कर भक्ति भाव से संतों से आशीर्वाद लिया। बता दें कि मेला क्षेत्र में लगातार वीवीआईपी श्रद्धालुओं का ताता लगा है, हर दिन मंत्रियों से लेकर देश के बड़े उद्योगपति, अभिनेता संगम तट पहुंच रहे हैं।
BY- PRASOON PANDEY

Hindi News / Prayagraj / देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल ने परिवार सहित किया संगम स्नान

ट्रेंडिंग वीडियो