बाघम्बरी गद्दी मठ के उत्तराधिकारी शिष्य महंत आनंद गिरी ने बताया कि नवीन जिंदल सपरिवार संगम स्नान कर अक्षय वट पूजन के साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाघम्बरी गद्दी मठ पर उन्होंने भोजन प्रसाद कर मठ पर संतों का दर्शन किया।
जिंदल परिवार के लोग संगम स्नान और दर्शन पूजन कर भक्ति भाव से संतों से आशीर्वाद लिया। बता दें कि मेला क्षेत्र में लगातार वीवीआईपी श्रद्धालुओं का ताता लगा है, हर दिन मंत्रियों से लेकर देश के बड़े उद्योगपति, अभिनेता संगम तट पहुंच रहे हैं।
BY- PRASOON PANDEY