महाकुंभ पुलिस ने तैयार किया खाका
महाकुंभ मेले में एटीएस, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो, थाना पुलिस समेत अन्य विंग के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हाल ही में आतंकी पन्नू की धमकी के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। सूत्रों के मुताबिक, पूरे मेला क्षेत्र में खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से खाका खींचा गया है।हर व्यक्ति पर नजर रखेगा खुफिया तंत्र
महाकुंभ में एलआईयू, एटीएस समेत अन्य विंग के पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। खुफिया तंत्र की टीम में महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। यह खुफिया तंत्र मेले में आने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखेगा। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के पहले ही पुलिस विभाग की ओर से महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया था। लेकिन, अब इसमें बदलाव कर और भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह भी पढ़ें
3 दिन नहीं होंगे अक्षयवट के दर्शन, Maha Kumbh में जाने से पहले देख लें डेट
खुफिया तंत्र में 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मी
सैकड़ों की संख्या में तैनात खुफिया पुलिसकर्मियों में 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ये खुफिया पुलिसकर्मी संदिग्धों के बारे में पता लगाएंगे। अगर कोई इनके रडार पर आता है तो यह अपनी-अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद तुरंत संबंधी पर कार्रवाई होगी। बता दें कि इनको देखकर कोई भी पता नहीं लगा सकेगा कि ये लोग पुलिस विभाग से हैं। यह भी पढ़ें