पुलिस पर भी सवाल सुनील ने पुलिस पर आरोपियों पर रेप की धाराएं न लगाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और पत्नी के शरीर पर मौत के वक्त कपड़े नहीं थे। पीड़ित के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी के मायके पक्ष के एक लड़के की बात होती थी, जिस पर उसने शक जताया है। इसी के साथ जिस दूध वाले पर उसने शक जताया है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की 7 टीम कर रही पड़ताल मामले में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने कहा कि पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है। लेकिन हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग थरवई के उस गांव में पहुंचे जहां सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी। पहली बार तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस तरह की घटना के बाद प्रयागराज आया है।