scriptयूपी के ये तीन रेलवे स्टेशन हमेशा के लिए बंद, 70 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित | Indian Railway closed 3 railway stations of UP see names | Patrika News
प्रयागराज

यूपी के ये तीन रेलवे स्टेशन हमेशा के लिए बंद, 70 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

Indian Railway: उत्तर प्रदेश के दो जिलों के तीन रेलवे स्टेशन को रेलवे और प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया है। यह स्टेशन कानपुर और प्रयागराज में आते हैं।

प्रयागराजDec 20, 2024 / 12:56 pm

Sanjana Singh

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने तीन रेलवे स्टेशन को हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान किया है। यह रेलवे स्टेशन यूपी के कानपुर और प्रयागराज में आते हैं। उत्तर प्रदेश में मौजूद इन तीन स्टेशन को तोड़कर रेलवे और जिला प्रशासन नया स्टेशन बनवाएंगे। 

कानपुर के ये रेलवे स्टेशन हुए बंद

रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बैठक की और जल्द ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। दरअसल, कानपुर में रेलवे ट्रैक की वजह से हजारों लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वजह से जल्द ही कानपुर के रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन को तोड़ दिया जाएगा। इसकी जगह 950 करोड़ रुपये की लागत से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। 

2 साल में बनेगा नया स्टेशन

दरअसल, कानपुर के इन दोनों स्टेशन से रोजाना 70 ट्रेनें चलती हैं। अब इस स्टेशनों को हटाया जाएगा और ट्रेनों को दूसरे रूट पर चलाया जाएगा। इस रूट पर परिचालन 2 साल तक बंद रहेगा। वहीं, नए स्टेशन को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 
यह भी पढ़ें

24 दिसंबर तक कई ट्रेनें निरस्त, 10 का बदला रूट, देखें लिस्ट

प्रयागराज में ये स्टेशन हुआ बंद

प्रयागराज की बात करें तो गंगा नदी के किनारे स्थित दारागंज रेलवे स्टेशन को भी हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पर बने नवनिर्मित रेल पुल का लोकार्पण किया। झूंसी और रामबाग के बीच दूसरी रेलवे लाइन चालू हो गई है, जिससे रामबाग स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें अब दारागंज स्टेशन पर रुकने की बजाय सीधे झूंसी तक जाएंगी।

Hindi News / Allahabad / यूपी के ये तीन रेलवे स्टेशन हमेशा के लिए बंद, 70 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो