scriptईमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर बना शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स ढहाया गया, अतीक की शह पर हुआ था निर्माण | Illegal Shopping Complex Demolished from Imambara Land in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

ईमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर बना शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स ढहाया गया, अतीक की शह पर हुआ था निर्माण

शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स के मामले में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी पर भी दर्ज है केस।

प्रयागराजAug 05, 2021 / 08:15 pm

रफतउद्दीन फरीद

illegle shoping complex demolished

शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स ढहाया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज. इमामबाड़ा गुलाम हैदर की जमीन पर कब्जा कर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को प्रशासन ने आखिरकार ध्वस्त करा दिया। इसे बाहुबली अतीक अहमद की शह पर बनाया गया था। इस काॅम्प्लेक्स को मार्च में पोकलेन मशीन न मिलने के चलते नहीं तोड़ा जा सका था। अब मुहर्रम के ठीक पहले इसका ध्वस्तीकरण किया गया। हालांकि पहले दिन आठ घंटे में भी इसे पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका, इसलिये दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।


कई थानों की पुलिस और पीएसी लेकर पीडीए की टीम, एसीडीएम व जोनल अधिकारी के साथ सुबह नौ बजे पहुंची और 10 बजे ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। इसके पहले लोकनाथ से ऊंचामंडी और बहादुरगंज आवागमन रोक दिया गया था। इस काॅम्प्लेक्स में 60 दुकानें हैं जिनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। साल 2015 में जैन बिल्डर ने वक्फ बोर्डकी करीब 500 स्क्वायर फीट जमीन पर इसका अवैध रूप से निर्माण कराया था। अफसर इसके निर्माण के पीछे बाहुबली अतीक अहमद की शह और मुतवल्ली व चेयरमैन का हाथ बताते हैं।


चौक बताशा मंडी स्थित गुलाम हैदर इमामबाड़े की जमीन पर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने का विरोध भी हुआ था। बाद में ये मामला और बढ़ा तो इसमें सीबीआई जांच चल रही है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर इस अवैध निर्माण से संबंधित मुकदमा भी सीबीआई ने दर्ज कराया था।

Hindi News / Prayagraj / ईमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर बना शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स ढहाया गया, अतीक की शह पर हुआ था निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो