कई थानों की पुलिस और पीएसी लेकर पीडीए की टीम, एसीडीएम व जोनल अधिकारी के साथ सुबह नौ बजे पहुंची और 10 बजे ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। इसके पहले लोकनाथ से ऊंचामंडी और बहादुरगंज आवागमन रोक दिया गया था। इस काॅम्प्लेक्स में 60 दुकानें हैं जिनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। साल 2015 में जैन बिल्डर ने वक्फ बोर्डकी करीब 500 स्क्वायर फीट जमीन पर इसका अवैध रूप से निर्माण कराया था। अफसर इसके निर्माण के पीछे बाहुबली अतीक अहमद की शह और मुतवल्ली व चेयरमैन का हाथ बताते हैं।
चौक बताशा मंडी स्थित गुलाम हैदर इमामबाड़े की जमीन पर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने का विरोध भी हुआ था। बाद में ये मामला और बढ़ा तो इसमें सीबीआई जांच चल रही है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पर इस अवैध निर्माण से संबंधित मुकदमा भी सीबीआई ने दर्ज कराया था।